फरीदाबाद में नाबालिग की मौत: मां से झगड़े के बाद ट्रेन के आगे लगाई छलांग, आत्महत्या की आशंका

Minor suicide in faridabad
X

फरीदाबाद में नाबालिग छात्र की ट्रेन से कटकर मौत। 

फरीदाबाद के न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक का अपनी मां से विवाद हो गया था। इसके बाद वो स्कूल के लिए निकला था और फिर वापस नहीं लौटा।

Faridabad News: फरीदाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्र की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है। मृतक की मां ने बताया कि वह स्कूल जाने के लिए निकला था। रोहित की मां ने उसकी मौत पर आत्महत्या की आशंका जताई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर नाबालिग की मौत

बता दें कि फरीदाबाद के न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार सुबह 11: 30 बजे 16 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक का स्कूल बैग चेक कर उसके परिजनों की जानकारी निकाली।

मां और बेटे के बीच हुआ था विवाद

पुलिस ने नाबालिग की मौत की सूचना उसके घर वालों को दी। वहीं, पुलिस ने मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की, जिसमें मृतक की मां ने बताया कि स्कूल जाने से पहले उसका अपनी मां के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि इसके बाद वो स्कूल के लिए निकल गया।

आत्महत्या की आशंका

परिवार वालों से पूछताछ के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहित ने जानबूझकर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। इस मामले की जांच जीआरपी थाना पुलिस कर रही है। जांच के मुताबिक, मृतक अपने माता-पिता और तीन बहनों के साथ रामनगर की झुग्गियों में रहता था। वो एनआईटी स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story