Kalindi Kunj: फरीदाबाद में कालिंदी कुंज चौक का ट्रैफिक होगा खत्म, इंटरचेंज के लिए DPR पर काम शुरू

Haryana News Hindi
X

फरीदाबाद में बनेगा इंटरचेंज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Faridabad Kalindi Kunj Chowk Interchange: फरीदाबाद में कालिंदी कुंज चौक के जाम को खत्म करने के लिए इंटरचेंज बनाया जाएगा। इसे लेकर जल्द DPR तैयार कर लिया जाएगा।

Faridabad Kalindi Kunj Chowk Interchange: फरीदाबाद में कालिंदी कुंज चौक को ट्रैफिक से राहत दिलाने के लिए इंटरचेंज बनाने का फैसला लिया गया है। इंटरचेंज के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि DPR को 6 महीने में तैयार कर लिया जाएगा, जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने प्राइवेट एजेंसी को जिम्मेदारी सौंप दी है। इंचरचेंज के लिए एजेंसी कई डिजाइन बनाने की तैयारी में लगी है। NHAI अधिकारियों की ओर से मंजूरी के बाद किसी एक डिजाइन को सलेक्ट किया जाएगा।

NHAI अधिकारियों के मुताबिक, कालिंदी कुंज चौक पर इंटरचेंज को बनाने का काम अगले साल से शुरू कर दिया जाएगा। डिजाइन और बजट मंजूरी के बाद विभाग टेंडर प्रक्रिया शुरू कर सकेगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने में कम से कम 8 महीने के वक्त लग जाएगा। कालिंदी कुंज चौक से दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद की ओर आने-जाने वाली गाड़ियां चलती हैं।

सुबह और शाम दोनों समय ट्रैफिक लाइट पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिलती है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कालिंदी कुंज के ट्रैफिक को खत्म करने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। जुलाई में यहां पर इंटरचेंज बनाने की घोषणा की गई थी।

वाहनों का आवागमन होगा सुगम
डीएनडी-केएमपी एक्स्प्रेसवे 59 किलोमीटर लंबा है, जिसे दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से लेकर पलवल के मंडकौला गांव तक बनाया जा रहा है। दिल्ली मीठापुर से लेकर मंडकौला तक एक्सप्रेसवे का काम पूरा कर लिया गया है, इस पर वाहनों का संचालन भी किया जा रहा है। दिल्ली मीठापुर से लेकर डीएनडी फ्लाईओवर तक 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। करीब 6 महीने के तहत शेष काम भी पूरा कर लिया गया है। इससे स्मार्ट सिटी से दिल्ली-नोएडा के बीच गाड़ियों को आना-जाना सुगम तरीके से हो सकेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story