Delhi-Mumbai Expressway: पापा की SUV लेकर निकली युवती, तेज रफ्तार से पुलिस वैन में मारी टक्कर, पुल से नीचे गिरा होमगार्ड

A girl from Faridabad rams into a police vehicle on the Delhi-Mumbai Expressway
X

फरीदाबाद की लड़की ने एक्सप्रेसवे पर पुलिस वैन में टक्कर मारी

Delhi-Mumbai Expressway Accident: फरीदाबाद की एक युवती ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन को टक्कर मारी दी। इस हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा कई उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए।

Delhi-Mumbai Expressway Accident: फरीदाबाद की एक लड़की रविवार सुबह अपने पिता की SUV लेकर दिल्ली की तरफ रवाना हुई। वह 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार में गाड़ी चला रही थी। इस दौरान युवती ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन को टक्कर मारी दी। इस हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा कई उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, एक होमगार्ड टक्कर के बाद पुल से करीब 25 नीचे सर्विस रोड पर जाकर गिरा।

यह हादसा सुबह करीब 8:15 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बडोली ब्रिज के पास हुआ। इंडियन एक्सप्रेसवे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसकर्मी रेगुलर तरीके से जांच कर रहे थे और साथ ही ओवरस्पीडिंग करने वालों का चालान काट रहे थे। इस मामले में ट्रैफिक कांस्टेबल दीपक (25) ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि इंटरसेप्टर वाहन को एक्सप्रेसवे के किनारे पार्क किया गया था।

कई उपकरण भी क्षतिग्रस्त
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, असिस्टेंटसब-इंस्पेक्टर नरेंद्र (42) और होमगार्ड दीपक (35) भी इंटरसेप्टर का संचालन करने वाली टीम का हिस्सा थे। एक्सप्रेसवे पर जांच के दौरान एक हरे रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो ने कथित तौर पर तेज गति से उनके वाहन के पिछले हिस्से को टक्कर मार दी। इसके चलते होमगार्ड दीपक पुल से नीचे गिर गया। जबकि कांस्टेबल दीपक और ASI नरेंद्र को भी चोटें आईं।

इसके अलावा कई उपकरण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें एक ओवरस्पीड मशीन, बैटरी मॉनिटर, लेजर डीवीआर, कैमरा कंट्रोलर, प्रिंटर और एलईडी स्क्रीन शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल दीपक और होमगार्ड दीपक को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा ASI नरेंद्र को मामूली चोटें आई थीं।

तेज रफ्तार से गाड़ी चला रही थी युवती
पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो आरोपी कृतिका गर्ग द्वारा चलाई जा रही थी, जो कि हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक, टक्कर के बाद स्कॉर्पियो का टायर फट गया, जिससे वह घटनास्थल पर ही रुक गई। इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो चला रही कृतिका को पकड़ लिया। साथ ही SUV को भी जब्त कर लिया।

पुलिस ने बताया कि कृतिका लापरवाही से काफी ज्यादा स्पीड से गाड़ी चला रही थी, जिसकी वजह से टक्कर हुई। पुलिस ने बीपीटीपी थाने में BNS की कई धाराओं में केस दर्ज किया। जांच में पता चला कि स्कॉर्पियो युवती के पिता मनोज कुमार पर रजिस्टर्ड है। युवती को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि बाद में उसे थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया।

फरीदाबाद की रहने वाली है युवती
पुलिस ने बताया कि आरोपी कृतिका गर्ग फरीदाबाद के सेक्टर-28 में रहती है। कृतिका 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड में गाड़ी चला रही थी, जिसके चलते उसने गाड़ी पर कंट्रोल खो दिया और पुलिस वैन को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, वह सेक्टर-12 में एक गेमिंग पार्लर से लौट रही थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story