Gang Rape: फरीदाबाद गैंगरेप पीड़िता के साथ हैवानियत की हदें पार...5 बड़े चौकाने वाले खुलासे

फरीदाबाद रेप केस में 5 बड़े खुलासे
Faridabad Gang Rape: हरियाणा के फरीदाबाद में 29-30 दिसंबर 2025 की रात एक 25 साल की शादीशुदा महिला के साथ बड़ी हैवानियत हुई। वह घर में मां से झगड़े के बाद दोस्त के घर गई थी और रात में घर लौटते समय लिफ्ट ली। दो युवकों ने उसे अपनी वैन में बैठाया,लेकिन घर छोड़ने के बजाय गुरुग्राम रोड की ओर ले गए। वहां चलती गाड़ी में उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया और बेरहमी से पीटा। फिर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती गाड़ी से सड़क पर फेंक दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
फरीदाबाद गैंगरेप के 5 बड़े खुलासे
- 1.आंख का सॉकेट टूटा और चेहरे पर गहरे घाव मेडिकल जांच में पता चला कि महिला की आंख के आसपास की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है। चेहरे पर गहरे कट और चोटें हैं, जिनके लिए 12 से ज्यादा टांके लगे। कंधे की हड्डी भी डिसलोकेट हो गई। सर्जरी की तैयारी चल रही है।
- 2. 90 किमी की रफ्तार से चलती गाड़ी से फेंका, पुलिस जांच से खुलासा हुआ कि आरोपी गाड़ी को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला रहे थे, जब उन्होंने महिला को बाहर धकेला। इससे चोटें और गंभीर हो गईं।
- 3. विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई, महिला ने अपराध का विरोध किया, इसलिए आरोपी उसे बुरी तरह पीटते रहे। ज्यादातर चोटें पिटाई और गाड़ी से फेंके जाने से आईं।
- 4. आरोपी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले, दोनों आरोपी मूल रूप से यूपी और एमपी के हैं, लेकिन फरीदाबाद में ही रहते थे। पुलिस ने उन्हें जल्दी गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी जब्त कर ली।
- 5. सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूत, रास्ते में लगे कैमरों में वैन घूमते दिखी। यह पुलिस के लिए बड़ा सबूत है। फोरेंसिक सैंपल भी लिए गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता की बहन की शिकायत पर कोतवाली थाने में गैंगरेप,मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ। पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। जांच जारी है और जल्द टीआई परेड कराई जाएगी। यह घटना महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठाती है,खासकर रात के समय।यह मामला सबको झकझोर देने वाला है। उम्मीद है न्याय जल्द मिलेगा और पीड़िता जल्द ठीक होकर सामान्य जीवन जी सकेगी।
