Murder Case: फरीदाबाद में दोस्तों ने की युवक की हत्या, पुलिस ने 2 को पकड़ा

ग्रेटर नोएडा में युवक की पीट-पीटकर हत्या।
Faridabad Murder Case: हरियाणा के फरीदाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक शख्स के दोस्तों ने ही पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मृतक के शव को नाले में फेंक दिया और ऊपर घास डाल दी, जिससे किसी को शक न हो। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक के परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। मामले की जांच करते हुए पुलिस को युवक की लाश मिली। इसके बाद पुलिस ने गहराई से जांच की, जिसके बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मृतक के ही दोस्त हैं।
दरअसल, यह घटना फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की है। जानकारी के मुताबिक, आईएमटी फरीदाबाद के इलाके में 3 दोस्त मिलकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। ये लड़ाई हाथापाई में बदल गई, जिसमें दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे की बुरी तरह पिटाई की, जिससे प्रेमपाल की मौत हो गई। दोनों आरोपियों की पहचान हरिचंद और हनीश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने हत्या करने बाद युवक की लाश को नाले में फेंक दिया। मामले की जांच करते हुए पुलिस को मृतक का शव मिला।
परिजनों ने लापता होने की दी थी शिकायत
ये मामला सोमवार का बताया जा रहा है। उस दिन मृतक के बुजुर्ग पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा प्रेमपाल 1 अक्टूबर से लापता हो गया है। पीड़ित परिवार के अनुसार, 1 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे से प्रेमपाल लापता हुआ था, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चल रहा था। बुजुर्ग पिता ने बताया कि उनके बेटे के पास कोई मोबाइल नहीं है। उन्होंने पुलिस को अपने बेटे की पहचान बताते हुए कहा कि उनके बेटे ने नीली जींस और एक नीली टी-शर्ट पहन रखी है।
3 दिन की हिरासत में आरोपी
प्रेमपाल के लापता होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। रविवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि इंडियन आयल संस्थान के पीछे नाले में घास से ढका हुआ शव पड़ा है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान प्रेमपाल के रूप में की गई।
घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि प्रेमपाल अपने दो दोस्तों हरिचंद और हनीश के साथ घूमता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी मच्छगर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद अदालत ने उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
