Faridabad Cyber Crime: शेयर बाजार और IPO में निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी, 43 लाख की ठगी में 5 गिरफ्तार

Delhi Cyber Crime
X

दिल्ली में साइबर क्राइम।

Faridabad Cyber Crime: फरीदाबाद में साइबर अपराध थाना की टीमों ने 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये शेयर बाजार और IPO में निवेश करने के नाम पर ठगी कर लोगों को अपना शिकार बनाते थे।

Faridabad Cyber Crime: देश में सोशल मीडिया और इंटरनेट के बड़ते ट्रेंड के साथ ही ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठग भोले-भाले लोगों को अपने जाल में कभी दोस्ती के नाम पर तो कभी लालच के दम पर फंसाते हैं। इसके बाद उनसे लाखों की ठगी करते हैं। बहुत से लोग इसे गलती समझकर भूल जाते हैं, तो बहुत से लोग ठगी के बारे में साइबर पुलिस को जानकारी देते हैं, ताकि उनकी तरह आरोपी किसी और के साथ ठगी करें, उससे पहले ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले।

फरीदाबाद में साइबर अपराध थाने की टीमों ने शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश का झांसा देकर 43 लाख 49 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है।

इस बारे में पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए पुणे निवासी अंबादास जगन्नाथ शिरसार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि उसने अपना बैंक अकाउंट आरोपियों को दिया था। आरोपी के बैंक खाते में ठगी के 11 लाख तीन हजार 485 रुपये आए थे।आरोपी अंबादास जगन्नाथ शिरसार ने बताया कि वो बेरोजगार है और पैसे कमाने के लिए उसने ऐसा किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया और फिर जेल भेज दिया।

इसके बाद इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी की पहचान मोतीहारी बिहार के भागया नगर निवासी हेमंत कुमार के रूप में हुई, जो हाल में दिल्ली के अशोक नगर में रह रहा था। तीसरे आरोपी की पहचान दिल्ली के मयूर विहार के रहने वाला अभिषेक दुबे के रूप में हुई है। चौथे आरोपी की पहचान बिहार के छपरा जिले के राजेश कुमार वासी बांकता के रूप में हुई है, जो अभी दिल्ली के अशोक नगर में रहता है। वहीं 5वें आरोपी की पहचान रवि कुमार निवासी बलिया, सीवान बिहार के रूप में हुई है। ये आरोपी भी वर्तमान समय में दिल्ली के असोक नगर में रहता है। पूछताछ में पता चला कि भी आरोपी दिल्ली में साथ रहते हैं। हेमंत खाताधारक है जिसके खाते में ठगी के तीन लाख रुपये आए थे। इन आरोपियों ने हेमंत का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था।

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने फरीदाबाद सेक्टर-43 निवासी एक महिला को व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा था। इसके बाद उसे व्हाटसऐप पर लिंक भेजकर ऐप को डाउनलोड करवाया। फिर उसे आईपीओ में निवेश का लालच देकर उसके अकाउंट से 20 लाख 41 हजार रुपए की ठगी कर ली। वहीं आरोपियों ने कई अन्य लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story