Faridabad Crime: फरीदाबाद में 2 भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला, आपसी रंजिश का मामला

Delhi Man murdered over minor dispute
X

दिल्ली में मामूली विवाद पर शख्स की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Faridabad Crime: फरीदाबाद में बदमाशों ने 2 भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

Faridabad Crime: फरीदाबाद में दिन दिनदहाड़े दो भाइयों पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने डंडे और चाकुओं से दोनों पर वार किए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला फरीदाबाद में बल्लभगढ़ की राजीव कालोनी का बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में राजीव कालोनी के रहने वाले हरीश ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, पिछले कई साल से वह कालोनी में किराए के मकान में रह रहा है।

हरीश ने आगे बताया कि वो और उसका भाई राजेश प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। हरीश का आरोप है कि कालोनी के ही रहने वाले अतुल, राजा और टनकु ने होली चौक के पास चाकू और डंडे से हमला किया, जब उसे इस बारे में पता लगा तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया, तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया।

आपसी रंजिश में किया हमला

हरीश ने बताया कि आरोपियों के पास चाकू था और उन्होंने कई बार हमला किया। चाकू लगने से राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने हरीश के पेट पर भी चाकू से हमला कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों भाइयों का पहले आरोपियों के साथ झगड़ा हो गया था।

लेकिन उसके बाद आपस में उनका राजीनामा भी हो गया था, इसके बावजूद आरोपियों ने रंजिश रखते हुए मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया है। घायल हरीश और राजेश को बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें बीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story