Faridabad Accident: फरीदाबाद में दुखद हादसा, खुले नाले में गिरी तेज रफ्तार कार, 3 युवकों की मौत

Faridabad Accident
X

फरीदाबाद में दर्दनाक हादसे में 3 युवकों की मौत।

Faridabad Accident: फरीदाबाद में गुरुवार रात एक कार बेकाबू होकर गोंछी ड्रेन में गिर गई। इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई।

Faridabad Accident: हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। फरीदाबाद में मछली मार्केट के पास एक कार बेकाबू होकर खुले गोंछी ड्रेन में गिर गई। इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा संजय कॉलोनी मछली मार्केट के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को ड्रेन से बाहर निकाला, जिसमें से युवकों को निकाला गया। हालांकि तब तक उन तीनों की मौत हो चुकी थी।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात करीब 10:30 बजे एक कार तेज रफ्तार से मछली मार्केट से संजय कॉलोनी की तरफ जा रही थी। इस दौरान कार अचानक से पुलिया से मुड़ी और ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया। कार सीधे जाकर खुले ड्रेन में गिर गई। यह देखते ही वहां मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे, तो देखा कि कार पूरी तरह से नाले में डूब गई है। कार बिल्कुल उलट गई थी, जिसके कारण युवक बाहर नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने कार निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवकों के शवों को एंबुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जांच में जुटी पुलिस

इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों में से एक की पहचान पवन मौर्या के रूप में हुई है, जबकि अन्य युवकों की पहचान की जा रही है। सवाल उठ रहा है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ? मृतकों के परिजनों ने इस हादसे के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है। मुजेसर थाना पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story