Faridabad Metro: बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार को केंद्र ने दी मंजूरी, नए 10 स्टेशन बनेंगे

बल्लभगढ़-पलवल मेट्रो विस्तार परियोजना। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ballabhgarh to Palwal Metro: फरीदाबाद से पलवल जाने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बल्लभगढ़-पलवल मेट्रो विस्तार परियोजना को केंद्रीय शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है। परियोजना के तहत 24 किलोमीटर लंबे रूट पर 10 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस परियोजना पर करीब 4,320 करोड़ रुपए खर्च करने की सूचना है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस काम को 3 साल में पूरा कर लिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस परियोजना को हरियाणा मास रैपिड ट्रांजिट कॉरपोरेशन की देखरेख में पूरा किया जाएगा। मेट्रो शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को फरीदाबाद और पलवल के बीच यातायात की बेहतर सुविधा मिल जाएगी। मेट्रो की सुविधा से यात्रियों को ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।
उद्योग और कॉर्पोरेट तक होगी कनेक्टिविटी
फरीदाबाद और पलवल के बीच हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स बसों और दूसरी गाड़ियों पर निर्भर रहते हैं। ट्रैफिक और वाहन कमी के चलते स्टूडेंट्स को समय पर पहुंचने में समस्या होती है। मेट्रो लाइन शुरू हो जाने से एमवीएन, लिंग्याज, एशियन और डीएवी कॉलेज जैसे संस्थानों तक स्टूडेंट्स आसानी से पहुंच जाएंगे। इसके अलावा पलवल के युवाओं को दिल्ली-फरीदाबाद के औद्योगिक एरिया और कॉर्पोरेट ऑफिस कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
2 साल पहले हुई थी घोषणा
मेट्रो रूट को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 25 जून 2023 को एलिवेटेड मेट्रो रूट की घोषणा की थी। घोषणा के 2 दिन बाद तकनीकी अध्ययन (टेक्नो फिजिबिलिटी स्टडी) के आदेश जारी किए गए थे। केंद्र की मंजूरी मिलने पर परियोजना को जल्द शुरू करने की संभावना है। NH-19 पर रोज हजारों गाड़ियों का संचालन होता है, जिसकी वजह से बल्लभगढ़ से पलवल तक का सफर काफी घंटों में पूरा होता है। मेट्रो शुरू होने के बाद यात्रियों का आवागमन सुगम हो जाएगा। मेट्रो का विस्तार हो जाने से फरीदाबाद और पलवल के बीच औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी। ऐसे में रोजगार के अवसर बढ़ने की भी संभावना है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
