Arch Bridge: फरीदाबाद में बनेगा 140 मीटर लंबा आर्च ब्रिज, इन 3 राज्यों का सफर बनेगा आसान

फरीदाबाद में बनेगा आर्च ब्रिज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Arch Bridge: फरीदाबाद में DND-KMP एक्सप्रेसवे की लिंक रोड कनेक्ट करने के लिए 140 मीटर लंबा आर्च ब्रिज बनाया जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस योजना पर काम करना भी शुरू कर दिया है। NHAI ने इसे 6 महीने में बनाने का फैसला किया है। काम पूरा हो जाने के बाद एक्सप्रेसवे के पूरे हिस्से को ड्राइवरों के लिए खोल दिया जाएगा। आर्च ब्रिज से दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद के बीच लोगों का सफर सुगम बनेगा।
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद में बाईपास रोड को DND-KMP एक्सप्रेसवे के लिंक रोड के तौर पर बनाया गया, जिसे गाड़ियों के लिए खोल दिया गया है। दिल्ली के महारानी बाग से कालिंदी कुंज चौक के पास फ्लाईओवर को बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। लेकिन कालिंदी कुंज के पास फ्लाईओवर की ओर जोड़ने का काम बाकी है।
NHAI के निदेशक ने क्या कहा ?
NHAI के परियोजना के निदेशक धीरज सिंह का कहना है कि आगरा नहर के बीच एक पिलर खड़ा करना था, जिस पर गर्डर रखकर दोनों भागों को जोड़ने की योजना बनाई गई थी। लेकिन सिंचाई विभाग की तरफ से पिलर खड़ा करने की मंजूरी नहीं दी गई। लेकिन अब फ्लाईओवर के बीच के हिस्से को आपस में कनेक्ट करने के लिएआर्च ब्रिज बनाया जाएगा।
लोगों को ट्रैफिक से मिलेगी राहत
आर्च ब्रिज बन जाने के बाद लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। इसके साथ ही दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद के बीच आवाजाही भी सुगम हो जाएगी। आर्च ब्रिज बनने के बाद वाहन बिना रुकावट के दिल्ली से KMP एक्सप्रेसवे लिंक रोड तक जा सकेंगे। आर्च ब्रिज मेहराब के आकार का होता है, यह अर्धगोलाकार होने के साथ-साथ काफी मजबूत होता है। पहले पत्थर और ईंटों से इनका निर्माण किया जाता था। लेकिन अब इन्हें स्टील और कंक्रीट से बनाया जाता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
