Water Connection: फरीदाबाद की 6 कॉलोनियों को जल्द मिलेगा सीवर-पानी का कनेक्शन, ये इलाके होंगे शामिल

फरीदाबाद की कॉलोनियों में सीवर-पानी लाइन की सुविधा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Faridabad Water Connection: फरीदाबाद की 6 कॉलोनियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। नगर निगम प्रशासन की ओर से इन कॉलोनियों में पेयजल और सीवर लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। निगम का कहना है कि इस परियोजना पर अगले सप्ताह से काम शुरु होने की संभावना है। निगम ने इन कॉलोनियों में होने वाले विकास के कामों को मंजूरी दे दी है।
सीवर-पानी लाइन की सुविधा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निगम ने फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी के रतिराम मार्ग पर सीवर-पानी लाइन और इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा पानी की निकासी की भी व्यवस्था की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस काम के लिए करीब 6 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
कंक्रीट की सड़कें बनेंगी
सारन स्कूल रोड जवाहर कॉलोनी में कुरुक्षेत्र स्कूल के पास 32 लाख रुपये की लागत से कंक्रीट की सड़कें बनाने का फैसला लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि काफी लंबे समय से स्थानीय लोग सड़क बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन इन विकास कार्यों पर मंजूरी नहीं मिली थी। लेकिन अब निगम ने इन कार्यों को पूरा करने का फैसला लिया गया है।
पानी लाइन बिछाई जाएंगी
वार्ड नंबर-8 के सोनिया चौक इलाके में बाबा मंडी पॉकेट में कंक्रीट की सड़क बनाई जाएगी। निगम ने इस काम को भी मंजूरी दे दी है। दूसरी तरफ नंगला एन्क्लेव पार्ट-2 में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए पानी की लाइन बिछाई जाएगी। ये लाइनें सुभाष चौक के पास गली नंबर 1 से 6 तक डाली जाएंगी। इस काम के लिए 30 लाख 37 हजार का बजट मंजूर किया गया है।
पेयजल से जुड़ी समस्याएं दूर होगी
- नगर निगम का कहना है NIT विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग कॉलोनियों में सीवर, सड़क और पेयजल से जुड़ी ज्यादा समस्याएं, इन कॉलोनियों में जल्द काम शुरु किया जाएगा। निगन का कहना है कि अगले महीने से कंपनियों का चुनाव होने के बाद काम तेजी से शुरु हो जाएगा।
- वार्ड नंबर-5 की संजय कॉलोनी में पानी की लाइन बिछाई जाएंगी। यहां पर गली नंबर-28, 29 और 44 की में पानी की लाइनें डाली जाएंगी। निगम का कहना है कि इस काम के लिए करीब 38 करोड़ 15 लाख रुपये का बजट मंजूर कर लिया गया है।
- जवाहर कॉलोनी में सनातन धर्म मंदिर वाली गली में कंक्रीट से सड़कों को बनाया जाएगा। इस परियोजना को लेकर भी निगम ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। नगर निगम प्रशासन ने सभी कामों के लिए बजट मंजूर कर लिया है और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
निगम ने किन 6 कॉलोनियों चुना ?
- डबुआ कॉलोनी
- जवाहर कॉलोनी
- सोनिया चौक
- संजय कॉलोनी
- नंगला एन्क्लेव
- सुभाष चौक
