Bus Pass: फरीदाबाद में कॉलेज स्टूडेंट्स का मुफ्त में बनेगा बस पास,150 KM तक कर सकेंगे फ्री सफर

Student Bus Pass: फरीदाबाद में कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री में बस पास बनाकर दिया जाएगा। इसे लेकर हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से ने सभी सरकारी एंव मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के प्रिसिंपल से स्टूडेंट्स का डाटा मांगा गया है। यह सुविधा उन स्टूडेंट्स को दी जाएगी जिनके घर से कॉलेज की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। बस पास की सहायता से स्टूडेंट्स फ्री में सफर कर सकेंगे।
150 किलोमीटर का सफर करने का मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभाग का कहना है कि इस बस पास की सहायता से स्टूडेंट्स प्रदेश में 150 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। यह बस पास केवल 6 महीने के लिए बनाया जाएगा। उसके बाद हर 6 महीने में इन पास को रिन्यू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कॉलेज स्टूडेंट्स को रियायती दरों पर पास जारी किए जाएगें। इसको लेकर विभाग ने स्टूडेंट का डाटा मांगा है।
10 हजार स्टूडेंट को फायदा
बस पास सर्विस से हर साल करीब 10 हजार स्टूडेंट को फायदा होगा। बस पास कॉलेज अधिकारियों की तरफ से हर 6 महीने में जारी किए जाएंगे। विभाग का कहना है कि जो कॉलेज और शिक्षण संस्थान स्टूडेंट्स के लिए बस पाल बनवाना चाहता है, उन्हें अपने संस्थान की मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र कॉपी समेत स्टूडेंट की सूची अपने-अपने रोडवेज डिपो को देनी होगी। इसके डिपो इंचार्ज की तरफ से नियुक्त अधिकारी बस पास जारी करेगा।
स्टूडेंट्स की लिस्ट होगी तैयार
खेड़ी गुजरान कॉलेज के एडमिशन संयोजक डॉक्टर सुनील कुमार का कहना है कि हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से बस पास बनवाने के लिए लिस्ट तैयार करने के आदेश दे दिए गए हैं। बस पास उन स्टूडेंट्स को जारी किए जाएंगे, जो 10 किलोमीटर दूर से आते हैं।
