फरीदाबाद: कार की टक्कर से स्कूली बच्चों का ऑटो पलटा, 3 मासूम घायल, आरोपी ड्राइवर था नशे में, हो गया फरार

School children injured
X

फरीदाबाद में शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे की जानकारी देता ऑटो चालक।

सुबह 7:30 बजे हुए हादसे में नर्सरी, नौवीं और छठी कक्षा के बच्चों को सिर, कंधे और पैर में चोटें आईं। ऑटो चालक ने बताया कि कार ड्राइवर ने टक्कर मारने के बाद मदद के बजाय धमकाते हुए मौके से भाग निकला।

हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। दो नंबर चौक पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में ऑटो में सवार तीन बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा कि टक्कर मारने वाला कार चालक नशे की हालत में था और वह फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुबह 7:30 बजे हुआ हादसा, ऑटो में थे 6 बच्चे

जानकारी के अनुसार यह हादसा शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। ऑटो चालक लक्ष्मण शर्मा हर दिन की तरह स्कूली बच्चों को उनके स्कूल ले जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनके ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में कुल 6 बच्चे सवार थे, जिनमें से तीन बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। यह घटना बताती है कि सुबह के समय भी सड़कों पर कितनी लापरवाही बरती जाती है।

सिर, कंधे और पैर में आई चोटें

ऑटो चालक लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि ऑटो में नर्सरी, तीसरी, छठी, नौवीं और बारहवीं कक्षा के बच्चे सवार थे। नर्सरी के एक बच्चे के सिर में हल्की चोट लगी है, नौवीं कक्षा की एक बच्ची के कंधे में और छठी कक्षा के एक छात्र के पैर में हल्की चोट आई है। गनीमत यह रही कि बारहवीं कक्षा के दोनों बच्चे इस हादसे में सुरक्षित बच गए। इस घटना से अभिभावकों में चिंता का माहौल है।

मदद की बजाय ड्राइवर फरार

ऑटो चालक लक्ष्मण शर्मा ने यह भी बताया कि टक्कर मारने वाला कार चालक शायद नशे की हालत में था। टक्कर के बाद वह कुछ देर के लिए रुका, लेकिन बच्चों की मदद करने या अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय, उसने अभद्रतापूर्वक कहा मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता और यह कहकर वह मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने कार का नंबर नोट करने की कोशिश की, लेकिन वे सही से नंबर नोट नहीं कर पाए।

आरोपी की तलाश जारी

घटना की जानकारी तुरंत तीन नंबर चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और अब फरार कार चालक की तलाश कर रही है। टक्कर के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने घायल बच्चों की मदद की। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे अपने-अपने घर चले गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लेंगे और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story