दिल्ली ब्लास्ट पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने हरियाणा में ढोल बजाकर दिया हिंदू एकता पर सबसे बड़ा बयान

Sanatan Ekta Padyatra
X

पलवल में सनातन एकता पदयात्रा में शामिल श्रद्धालु। 

पदयात्रा पलवल से शुरू हुई। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने जमीन पर बैठकर ढोल भी बजाया। दिल्ली ब्लास्ट के मद्देनजर यात्रा की सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस की 5 कंपनियां तैनात हैं।

हरियाणा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता पदयात्रा' का आज 12 नवंबर को पांचवां दिन है। पलवल के तुमसरा गांव से शुरू हुई इस यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री ने दिल्ली में हुए ब्लास्ट पर तीखी टिप्पणी कर हिंदू समाज की एकजुटता को लेकर बड़ा बयान दिया।

ढोल बजाकर दिया एकता का संदेश

पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री नीले रंग की पोशाक में चल रहे हैं। यात्रा में शामिल भक्तों का उत्साह चरम पर है। कुछ युवकों ने ट्रक और पेड़ों पर चढ़कर पदयात्रा पर फूल बरसाए, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने अनोखे अंदाज में लोगों का ध्यान खींचा। उन्होंने जमीन पर बैठकर ढोल भी बजाया। यह उनके 'सनातन एकता' के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रतीकात्मक प्रयास था। यात्रा ने आज पूरे दिन में 16 किलोमीटर का सफर तय करने का लक्ष्य रखा है।

संगठित होने का आह्वान

धीरेंद्र शास्त्री ने दिल्ली ब्लास्ट की घटना पर टिप्पणी करते हुए हिंदू समाज को संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने सीधे तौर पर सवाल उठाया कि ऐसी घटनाओं में हमेशा एक ही समुदाय के लोगों का नाम क्यों आता है। धीरेंद्र शास्त्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हिंदू एकजुट होंगे तो धमाके नहीं होंगे। अभी 8 लोग मरे हैं, लेकिन अगर हिंदू एकजुट नहीं हुए तो 80 हजार लोग मरेंगे। हिंदू एकता में जितनी देरी होगी, हिंदुओं की संख्या उतनी ही कम होती जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में हिंदू समाज की शक्ति का आह्वान किया कि अगर इस देश के 100 करोड़ हिंदू एकजुट हो जाएं तो दंगा करने वालों को घर से बाहर नहीं निकलने देंगे। यह बयान धार्मिक सद्भाव बनाए रखने के लिए समाज के भीतर से मजबूती और जागरूकता लाने पर केंद्रित था।

कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है पदयात्रा

दिल्ली में हालिया ब्लास्ट की घटना के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने इस पदयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी है। सुरक्षा के लिहाज से हरियाणा पुलिस की 5 कंपनियां लगातार धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा के साथ चल रही हैं।

यह पदयात्रा तुमसरा गांव से शुरू हुई और दोपहर के भोजन के लिए बंचारी गांव पहुंची। आज रात यात्रा का विश्राम होडल अनाज मंडी में होगा। सुरक्षाकर्मी लगातार निगरानी रखे हुए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए, पुलिस को भीड़ नियंत्रण के लिए भी अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री की इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रति जागरूकता फैलाना और हिंदुओं को एकजुट करना है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story