Delhi Blast: आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल को लेकर फरीदाबाद-सोहना पहुंची NIA, हुए कई खुलासे

Delhi News Hindi
X

आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल से NIA ने की पूछताछ।   

Delhi Blast: दिल्ली धमाके मामले में आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल से NIA ने फरीदाबाद-सोहना में पूछताछ की है।

Delhi Blast: दिल्ली धमाके में शामिल अल-फलाह यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल शकील को लेकर 24 नवंबर सोमवार देर रात को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) फरीदाबाद और गुरुग्राम के सोहना अनाज मंडी लेकर आई थी। NIA टीम मुजम्मिल को कईं अलग-अलग जगह पर लेकर गई थी। NIA टीम द्वारा फरीदाबाद, सोहना और फतेहपुर तगा में 4 घंटे तक अलग-अलग जगहों पर गतिविधियों की जांच की गई।

जांच के दौरान डॉक्टर मुजम्मिल ने लक्ष्मी बीज भंडार और मदान बीज भंडार दुकानों को पहचाना। मुजम्मिल ने पूछताछ के दौरान टीम को बताया कि साल 2023 में जनवरी-फरवरी दौरान इन्हीं दुकानों से अमोनियम नाइट्रेट खरीदा था। ऐसा कहा जा रहा है कि मुजम्मिल ने लक्ष्मी बीज भंडार से करीब 1 हजार किलो और मदान बीज भंडार से 600 किलो अमोनियम नाइट्रेट खरीदा था।

दुकान मालिकों से की पूछताछ

बताया जा रहा है कि दुकानों के मालिकों को भी धमाके के 2 दिन बाद हिरासत में ले लिया गया था। लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। जांच में यह भी सामने आया है कि डॉक्टर मुजम्मिल ही वो शख्स है, जिसे विदेशी हैंडलर 42 वीडियो भेजे गए थे। इन वीडियो में विस्फोटक कैसे तैयार किया जाता है, के बारे में बताया गया था। सुरक्षा एजेंसियां द्वारा विदेशी हैंडलर भूमिका, पहचान और नेटवर्क को भी गहनता से खंगाला जा रहा है।

NIA ने कैसे की जांच ?

टीम ने मुजम्मिल से अल-फलाह यूनिवर्सिटी के परिसर, पढ़ाई करने की जगह, मेडिकल केबिन और उन जगहों की जगहों की पहचान करवाई जहां वह मरीजों का इलाज करता था। टीम ने मुजम्मिल की यूनिवर्सिटी में गतिविधियों की पड़ताल की है। इसके बाद टीम मुजम्मिल को धौज गांव ले गई, जहां 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट 10 से 12 सूटकेस में भरकर रखा था।

टीम ने मुजम्मिल से रासायनिक सामग्री के बारे में पूछताछ की। इसके बाद मुजम्मिल को फतेहपुर तगा स्थित उस घर ले जाया गया, जहां 2,563 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट के 50 कट्टे बरामद किए गए थे,इसे लेकर भी पूछताछ की गई। इसके बाद मुजम्मिल को सोहना मंडी ले जाया गया। सभी जगहों पर पहचान और पूछताछ के बाद टीम मुजम्मिल को दिल्ली ले गई।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story