फरीदाबाद में बेटी की पीट पीटकर हत्या: 50 तक गिनती न लिख पाने पर पिता बना हैवान, साढ़े 4 साल की मासूम की मौके पर मौत

हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता की सनक ने उसकी साढ़े चार साल की बच्ची की जान ले ली। महज 50 तक गिनती न लिख पाने की मामूली बात पर पिता इस कदर हिंसक हो गया कि उसने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने अपनी पत्नी और पुलिस को गुमराह करने के लिए हादसे की मनगढ़ंत कहानी भी रची, लेकिन मासूम के शरीर पर मौजूद जख्मों ने उसके जुर्म की गवाही दे दी।
गुस्से में आकर बेरहमी से पीटापुलिस जांच में सामने आया कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का मूल निवासी कृष्णा जैसवाल झाड़सेंतली गांव में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। कृष्णा और उसकी पत्नी अलग-अलग शिफ्ट में नौकरी करते थे ताकि बच्चों की देखभाल हो सके। 21 जनवरी को जब पत्नी ड्यूटी पर थी, तब कृष्णा अपनी साढ़े चार साल की बेटी को घर पर पढ़ा रहा था। उसने बच्ची को 50 तक गिनती लिखने को कहा, लेकिन जब वह इसमें विफल रही, तो आरोपी ने गुस्से में आकर उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई इतनी खौफनाक थी कि बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बच्ची के शरीर पर थे गहरे नीले निशान
बेटी की हरकत बंद देख आरोपी उसे अस्पताल लेकर भागा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पकड़े जाने के डर से कृष्णा ने अपनी पत्नी को फोन कर यह झूठ बोला कि बेटी खेलते-खेलते सीढ़ियों से लुढ़क गई थी। जब मां अस्पताल पहुंची तो उसने देखा कि बच्ची के चेहरे और बदन पर गहरे नीले निशान थे। एक मां की नजरों ने भांप लिया कि ये चोटें गिरने की नहीं बल्कि प्रताड़ना की हैं। बिना देर किए उसने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सेक्टर-56 क्राइम ब्रांच ने तफ्तीश शुरू की।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
शुरुआत में आरोपी पिता अपने झूठ पर अड़ा रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो वह टूट गया और अपनी दरिंदगी स्वीकार कर ली। उसने माना कि गुस्से में उसने मासूम को ज्यादा पीट दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट से एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
