Play School: फरीदाबाद में खुलेंगे 100 से ज्यादा प्ले स्कूल, सीएम ने वर्चुअल प्रोग्राम में की घोषणा

CM Saini Announcement for Play Schools in Faridabad
X

फरीदाबाद में प्ले स्कूल खोलने की सीएम सैनी की घोषणा

Play School: फरीदाबाद में प्ले स्कूल खोले जाने की संभावना है। सीएम सैनी ने राज्य में 100 से ज्यादा प्ले स्कूल खोलने की स्वीकृति दे दी है। यहां छोटे बच्चों को उनके घर के पास ही गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सकेगी।

Play School: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पोषण माह की 8वीं वर्षगांठ के अवसर पर सीएम नायब सिंह सैनी शामिल हुए। वे मंगलवार को राज्य स्तर पर आयोजित किए गए वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि फरीदाबाद में प्ले स्कूल खोले जाएंगे। यहां पर छोटे बच्चों को उनके घर के पास ही गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सकेगी।

सीएम सैनी ने हरियाणा में आंगनबाड़ी ढ़ांचे को नई मजबूती देते हुए 15 करोड़ की लागत से 500 नए आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण और 9 करोड़ की लागत से बने 64 नए आंगनवाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने पोषण कैलेंडर का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों और महिलाओं के पोषण, स्वास्थ्य तथा प्रारंभिक शिक्षा से जुड़ी सेवाओं को अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि पोषण माह केवल विभाग की योजना नहीं है बल्कि ये शिक्षा, कृषि, पंचायत, ग्राम विकास और महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयासों से एक बहुआयामी आंदोलन है। इसके तहत समेकित बाल विकास सेवा योजना के अंतर्गत 6 साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण स्तर, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक विकास की देखरेख की जाती है। इसी उद्देश्य से राज्य में 4000 प्ले-वे स्कूल खोले गए हैं। इन स्कूलों में 3 से 6 साल के बच्चों को शिक्षा दी जाती है।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल 2 हजार से ज्यादा प्ले-वे स्कूल खोले जाएंगे। ये स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों में ही चलाए जाएंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों की पहचान भी कर ली गई है। सीएम ने कहा कि इस निर्णय के बाद कामकाजी महिलाओं के छोटे बच्चों की देखभाल के लिए विस्तृत क्रेच नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। केंद्र सरकार ने हरियाणा के सभी जिलों में 628 आंगनबाड़ी केंद्रों को आंगनबाड़ी-सह-क्रेच में बदलने की स्वीकृति दी है।

जानकारी के अनुसार इस समय हरियाणा में 500 क्रेच चलाए जा रहे हैं। इनमें से 303 क्रेच आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करके बनाए गए हैं। बाकी के 197 स्टैंडलोन क्रेच बनाए गए। 3670 से ज्यादा कामकाजी महिलाओं को हो रहा है। वहीं अब फरीदाबाद में प्ले स्कूल खुलने की संभावना है। इसके लिए फरीदाबाद के गांव खेड़ी कलां में हरियाणा हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने नव-नवीनीकृत आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। ये आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा का मजबूत आधार बनेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story