CBI Raid: फरीदाबाद में CGST ऑफिस, वर्कर के घर पर CBI की छापेमारी, व्यापारी से घूस लेने का मामला

फरीदाबाद में CGST ऑफिस, वर्कर के घर पर CBI की छापेमारी, व्यापारी से घूस लेने का मामला
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

CBI Raid in Faridabad: फरीदाबाद में सीबीआई की टीम ने सीजीएसटी ऑफिस और यहां पार्ट टाइम जॉब करने वाले कर्मचारी के घर पर घूस लेने के आरोप में छापेमारी की है। फिलहाल CBI इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

CBI Raid in CGST Office: फरीदाबाद के एनआईटी 4 ​स्थित सीजीएसटी ऑफिस और यहां पार्ट टाइम जॉब करने वाले कर्मचारी के SGM नगर में स्थित घर पर मंगलवार देर शाम CBI की टीम ने छापेमारी कर दी। ऑफिस के कर्मचारियों पर आरोप लगा है कि इन्होंने कुछ दिन पहले शहर के व्यापारी के यहां पर छापेमारी कर कार्रवाई करने की बजाए लाखों रुपये की डील करके मामले को दबा दिया था।

क्या है पूरा मामला ?
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह के मुताबिक SGM नगर के रहने वाले आकाश रोहिल्ला के घर पर बीती देर शाम सीबीआई टीम सर्च वारंट लेकर पहुंच गई। CBI टीम ने आकाश रोहिल्ला के घर की तलाशी करके कार्रवाई शुरू कर दी। जांच में सामने आया है कि आरोपी रोहिल्ला सीजीएसटी ऑफिस में निविदा पर नौकरी करता है। पिछले दिनों विभाग की टीम ने शहर के एक व्यापारी के यहां टैक्स चोरी के आरोप में रेड की थी। इस मामले में आकाश ने व्यापारी से संपर्क करके टैक्स चोरी के आरोप में केस बनाने के बजाय मामले को दबाने के लिए व्यापारी से लाखों रुपये की डील कर ली। इसके बाद व्यापारी की ओर से आरोपितों के ​खिलाफ सीबीआई में ​शिकायत दर्ज करवाई गई।

12 टीम ने की कार्रवाई
मामले के बारे में पता लगने पर सीबीआई टीम ने मंगलवार को डीएसपी की अगुवाई में 3 इंस्पेक्टरों समेत कुल 12 लोगों की टीम बनाई। टीम ने पहले सीजीएसटी ऑफिस में छापेमारी की, इसके बाद ऑफिस के तीन कर्मचारियों से पूछताछ की। जिनमें दो सुपरिटेंडेंट स्तर के और एक इंस्पेक्टर स्तर का कर्मचारी शामिल था। इसके बाद टीम ने आकाश रोहिल्ला के घर पहुंचकर अलमारी और दस्तावेज खंगाले। इसके बाद टीम ने पुलिस से संपर्क करके आकाश के घर छापेमारी करने के लिए पुलिस फोर्स मांगी। एसजीएम नगर थाना से 6 पुलिसकर्मियों की टीम सीबीआई टीम की मदद के लिए भेजी गई। फिलहाल इस मामले में CBI की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story