Bulldozer Action: फरीदाबाद के अरावली में अवैध इमारतों पर चलेगा बुलडोजर, 4 सेक्टरों में होगी कार्रवाई

अंबाला अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर।
Bulldozer Action in Faridabad: फरीदाबाद में वन विभाग की ओर से अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि वन विभाग जल्द ही अवैध निर्माण से जुड़े मालिकों को जगह खाली करने का नोटिस जारी करेगा। वन विभाग शहर के अरावली क्षेत्र में पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम (PLPA) की जद में आने वाले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) 4 सेक्टरों में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाएगा।
HSVP ने मांगी जमीन
जानकारी के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि विभाग की ओर से HSVP के अधिकारियों से दूसरी जमीन की मांग की है। विभाग का कहना है कि अगर HSVP जगह उपलब्ध करवा देगा, तो सेक्टरों में बने अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई रद्द हो सकती है। बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अरावली क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई में पहले फेज में 240 निर्माणों को गिराया गया था। अब दूसरे फेज की कार्रवाई की जाएगी।
