Bulldozer Action: फरीदाबाद में 100 झुग्गियों पर बुलडोजर कार्रवाई, बाजार की जमीन से हटाया अवैध निर्माण

Delhi News Hindi
X

नोएडा में बुलडोजर कार्रवाई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bulldozer Action: फरीदाबाद में 100 झुग्गियों समेत सब्जी मंडी, एक मीट शॉप और ढाबे पर बुलडोजर चलाया गया। बुलडोजर कार्रवाई HSVP द्वारा की गई है।

Bulldozer Action: फरीदाबाद में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा बुलडोजर कार्रवाई की गई है। HSVP ने बाजार के लिए प्रस्तावित जमीन से अतिक्रमण हटाया। बताया जा रहा है कि बाजार की जमीन पर अवैध रूप से सब्जी मंडी लगाई जाती थी। इसके अलावा 100 झुग्गियां, एक मीट शॉप और एक ढाबा का भी लगाया हुआ था। इन इलाकों के आसपास के गांवों के कुछ लोग सब्जी मंडी और झुग्गियों से किराया लेते थे।

HSVP द्वारा सेक्टर 52 में बाजार लगाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि HSVP ने गुरुग्राम-मानेसर विकास योजना के तहत सेक्टर-52 में 2.89 एकड़ जमीन पर बाजार प्रस्तावित किया हुआ है।

बाजार की जमीन पर अवैध निर्माण
जमीन में अवैध तौर पर सब्जी मंडी, एक मीट शॉप, 100 झुग्गियां और एक ढाबे का संचालन हो रहा था, जिसकी वजह से इलाके में गंदगी को बढ़ावा मिल रहा था। ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस मामले को लेकर सेक्टर निवासियों ने HSVP प्रशासक वैशाल सिंह और संपदा अधिकारी दो अनुपमा मलिक को शिकायत दी थी।

2 दिन पहले दिया था आदेश

शिकायत के बाद GMDA ने 2 दिन पहले इस सेक्टर में जमीन को खाली करवाने के आदेश दिेए थे। जिसके बाद मंगलवार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट HSVP के उपमंडल अभियंता ज्ञानचंद सैनी के नेतृत्व में बुलडोजर कार्रवाई की गई। उपमंउल अधिकारी योगेश कुमार का कहना है कि झुग्गियां, दुकान और मंडी हटाने के लिए लोगों को 2 घंटे का समय दिया गया था। समय पूरा हो जाने के बाद बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story