Dalit Man Assault: फरीदाबाद में हैवानियत, दलित लड़के को उल्टा लटकाकर पीटा, पेशाब भी पिलाई!

फरीदाबाद क्राइम
Dalit Youth Beaten-Assaulted: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां सोमवार को एक 18 वर्षीय दलित युवक को कथित तौर पर 3 घंटों तक बंधक बनाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इसके बाद उसे उल्टा लटका कर सिर, भौहें और मूंछ मुंडवा दीं। आरोपी यहीं नहीं रुके उन्होंने उस युवक को कथित रूप से पेशाब भी पिलाई। इसके बाद पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दोस्तों का ग्रुप बदला, तो की बर्बरता
जानकारी के अनुसार, ये हमला निजी दुश्मनी के कारण किया गया। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि पीड़ित ने हाल ही में अपने दोस्तों का ग्रुप बदल दिया था। पीड़ित के परिवार ने इसे जातिगत हिंसा करार दिया और आरोप लगाया कि आरोपियों ने पहले भी जातिसूचक गालियों का इस्तेमाल किया था। वहीं पीड़ित के चचेरे भाई ने इस बारे में बताया कि रविवार रात को भी इन आरोपियों ने पीड़ित को पीटा था और और उसे धमकी भी दी थी।
मारपीट के साथ यौन उत्पीड़न का भी आरोप
फरीदाबाद पुलिस ने इस बारे में बताया कि सोमवार शाम 4 से 7 बजे तक पीड़ित को एक कमरे में बंधक बनाकर उसे छत के हुक से उल्टा लटका दिया गया था। उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई। साथ ही कथित रूप से यौन उत्पीड़न भी किया गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे उसके घर के बाहर फेंक दिया। पीड़ित के परिवारवालों ने बताया कि वो इतना डरा हुआ था कि उसने पुलिस में शिकायत करने के लिए भी मना किया। बता दें कि पीड़ित के सिर में चोट लगी है। उसकी टांग टूटी है और कई अन्य जगहों पर भी चोटें आई हैं। अभी पीड़ित का बयान नहीं लिया जा सका है।
दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता यशपाल यादव का कहना है कि पीड़ित की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है। जब वो बयान देने की स्थिति में आएगा, उसका बयान दर्ज किया जाएगा। परिजनों ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए 19 वर्षीय आरोपी पीयूष को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं दो नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। इस मामले में एक संदिग्ध अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हमले में इस्तेमाल की गई लाठियों को बरामद कर लिया है।
