Faridabad dowry death case: पति गुपचुप श्मशान घाट ले आया पत्नी का शव, पुलिस ने चिता से उठाया

faridabad dowry case
X

फरीदाबाद में शिकायत के बाद श्मशान से शव लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन व दंपती का फाइल फोटो।

हरियाणा के फरीदाबाद में एक पति मौत के बाद अपनी पत्नी का शव गुपचुप तरीके से श्मशान घाट ले गया। महिला की बहन से मौके पर पुलिस बुला ली और चिता से शव को उठाया गया। जानें फिर क्या हुआ।

Faridabad dowry death case : फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ क्षेत्र की सुभाष कॉलोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 27 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में मौत के बाद परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। महिला के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, लेकिन परिजनों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और चिता से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिहार की रहने वाली थी मृतका

जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय मृतका गुंजा बिहार के जिला वैशाली के माल गांव की रहने वाली थी। करीब चार साल पहले उसकी शादी बिहार के ही जिला लखीसराय के गांव शंकर महला निवासी दीपक से हुई थी। शादी के बाद दीपक अपनी पत्नी को लेकर बल्लभगढ़ आ गया और यहां पहले अपनी बहन के घर में रहा। एक साल बाद उसने पास में ही 25 गज का मकान बनाकर पत्नी के साथ रहना शुरू कर दिया।

जूस की रेहड़ी लगाकर गुजर-बसर कर रहे थे

शादी के शुरुआती समय में दीपक एक कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ समय बाद उसने नौकरी छोड़ दी और सुभाष कॉलोनी में जूस की रेहड़ी लगानी शुरू कर दी। उसकी पत्नी गुंजा भी उसके साथ काम में हाथ बंटाती थी। पड़ोसियों के अनुसार, दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।

बहन ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

मृतका की बहन प्रीति ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही दीपक दहेज की मांग को लेकर गुंजा को प्रताड़ित करता था। वह न केवल उसे मायके जाने से रोकता था बल्कि उसके चरित्र पर भी शक करता था। प्रीति के अनुसार, सोमवार रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। अगले दिन पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि गुंजा की मौत हो गई है और दीपक उसका अंतिम संस्कार श्मशान घाट में कर रहा है।

अंतिम संस्कार से पहले पहुंची पुलिस

प्रीति और उसका पति हीरालाल तुरंत श्मशान घाट पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि चिता पर लकड़ी रखी जा चुकी थी और अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। जब उन्होंने दीपक से मौत का कारण पूछा तो उसने अलग-अलग बातें कहीं। कभी कहा कि पत्नी को हार्ट अटैक आया और कभी कहा कि उसने फांसी लगा ली। इस पर परिजनों को शक गहरा गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चिता से उतारकर कब्जे में ले लिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया।

पति पर हत्या का शक, जांच जारी

प्रीति का आरोप है कि दीपक ने उसकी बहन की हत्या कर दी और सच्चाई छुपाने के लिए जल्दबाजी में अंतिम संस्कार की तैयारी कर दी। उसने पुलिस को बताया कि दीपक लगातार दहेज की मांग करता था और मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना देता था। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई तय की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story