Faridabad News: अवैध MTP किट बेच रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, आरोपियों पर हुई कार्रवाई

प्रतीकात्मक तस्वीर
Faridabad News: फरीदाबाद के साथ एसएमओ और एसडीओ बल्लभगढ़ की टीम ने सुभाष कॅालोनी स्थित श्री राधा मेडिकल पर छापेमारी की। मेडिकल की जांच पड़ताल के दौरान उन्होंने बताया कि फर्म के मेडिकल स्टोर पर रजिस्टर्ड फार्मसिस्ट की अनुपस्थिति में अनुमोदित एमटीपी केंद्र के आरएमपी के पर्चे के बिना, न ही किसी कैश मेमो जारी किए एमटीपी किट बेच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मेडिकल स्टोर पर फर्जी एमटीपी किट बेची जा रही है। सूचना मिलने के बाद टीम ने मेडिकल पर छापा मारा गया। साथ ही टीम ने मेडिकल परिसर की तलाशी भी ली गई। इस दौरान मौके पर 2 एमटीपी किट मिली।
टीम द्वारा बरामद की गई एमटीपी किट का रिकॅार्ड मांगने पर पेश नहीं किया जा सका। वहीं, मौके पर बरामद 2 एमटीपी किट को एसएमओ एसडीएच को एमटीपी अधिनियम में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सौंप दी गई है।
क्या होती है एमटीपी किट
इसे मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी कहते हैं। एमटीपी किट/गर्भपात किट एक किट है जिसका उपयोग गर्भावस्था के 9 सप्ताह तक के चिकित्सीय समापन के लिए किया जाता है। यह महिलाओं को गर्भावस्था को समाप्त करने की अनुमति देता है। किसी भी जटिलता से बचने के लिए एमटीपी किट का उपयोग किया जाता है।
इस किट के क्या नुक्सान है
1. योनि से भारी रक्तस्राव
2. पेट में दर्द
3. बुखार, गर्मी और ठंड लगना
4. जठरांत्र संबंधी दुष्प्रभाव मतली उल्टी दस्त
5. सिरदर्द और चक्कर आना
एमटीपी करने के क्या कारण हैं?
1. गर्भावस्था से मां के शारीरिक स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है।
2. गर्भावस्था से मां के मानसिक स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है।
3. गर्भावस्था से पैदा होने वाले बच्चे को शारीरिक विसंगतियों (भ्रूण संबंधी असामान्यताएं) का खतरा
हो सकता है।
एमटीपी किट बेचना कानूनी या गैर कानूनी
एमटीपी अधिनियम के तहत गैर कानूनी रूप से एमटीपी किट बेचने वाले को 2 से 5 वर्ष सजा का प्रावधान है। इस अधिनियम के तहत प्रशिक्षित डाक्टर तथा सिविल सर्जन द्वारा प्रस्तावित जगह पर ही एमटीपी किट को बेचा जा सकता है। इस तरह गैर कानूनी तरीके से किट बेचने वालों के खिलाफ अभी तक प्रदेश में 300 एफआइआर दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ेंः सुबह खाली पेट फ्रूट सलाद खाना चाहिए या नहीं? फायदे-नुकसान जानकर खुद लें फैसला
