Bulldozer Action in Faridabad: फरीदाबाद में आज भी चलेगा बुलडोजर, अवैध बैंक्वेट हॉल और फार्म हाउस होंगे ध्वस्त

Action against illegal constructions faridabad
X

Action against illegal constructions faridabad 

Bulldozer Action in Faridabad: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कई अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में वन विभाग और नगर निगम शमिल हैं, और अब तक इन्होंने करीब 65 से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त किए हैं। यह एक्शन सोमवार को भी जारी रहेगा।

Bulldozer Action in Faridabad: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फरीदाबाद में अरावली क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। वन विभाग और नगर निगम दोनों की संयुक्त कार्रवाई के दौरान अब तक 65 से भी अधिक अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है।

आज भी कार्रवाई जारी

यह ध्वस्तीकरण बड़खल-अनखीर रोड पर स्थित सल्तनत फार्म हाउस और सूरजकुंड रोड पर स्थित महिपाल गार्डन सहित अन्य बैंक्वेट हॉल पर हुआ है। अवैध कब्जा को हटाने के लिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पिछले एक हफ्ते से की जा रही है, और यह कार्रवाई सोमवार तक जारी रहेगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर छह हजार से अधिक छोटे बड़े अवैध निर्माणों को हटाया गया है।

लोग जमकर कर रहे विरोध

अधिकारियों का कहना है कि अरावली क्षेत्र में बिना अनुमति और पर्यावरण मंजूरी के बनाए गए इन फार्म हाउस और कमर्शियल निर्माण से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है, इसलिए इन्हें रोकने के लिए सख्त कदम उठाया गया है। शनिवार को अरावली में ध्वस्तीकरण शुरू हो गया था, और यह लगातार कार्य कर रहा है। साथ ही यहां के लोग इसको पूरी तरह विरोध भी कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से खुश नहीं हैं लोग

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कुछ लोग खुश है तो कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं, जिस कारण ग्रीन वैली फार्म हाउस को तोड़ने पहुंची वन विभाग की टीम को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। इस मामले में पूर्व महापौर देवेंद्र भड़ाना ने कहा कि महिपाल ग्रीन वैली को उनका बताया जा रहा है लेकिन उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बात बेबुनियाद है, और महिपाल गार्डन विभाग की जमीन पर नहीं बनाया गया है। वह खुद भी महिपाल ग्रीन वैली का विरोध कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story