Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन के जरिए हरियाणा से मेरठ जाना होगा आसान, इस एक्सप्रेसवे के बनने पर होगा संभव

Namo Bharat Train
X

नमो भारत ट्रेन से हरियाणा के लोगों का सफर बनेगा आसान।

Namo Bharat Train: DND एक्सप्रेसवे के पूरा बन जाने के बाद हरियाणा के लोग भी नमो भारत ट्रेन के माध्यम से आसानी से मेरठ पहुंच सकेंगे। यहां पढ़िये इस पूरे प्रोजेक्ट के बारे में...

Namo Bharat Train: दिल्ली में नमो भारत ट्रेन का ट्रायल सफल हो जाने के बाद हरियाणा के लोग के लिए भी मेरठ पहुंचना आसान हो जाएगा। DND एक्सप्रेसवे के पूरा बन जाने के बाद यह संभव हो सकेगा। एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने पर फरीदाबाद से दिल्ली के सराय काले खां रेलवे स्टेशन तक लोगों का सफर आसान हो जाएगा। बहुत कम समय में लोग आसानी से सराय काले खां रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।

नमो भारत ट्रेन का ट्रायल किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 जून रविवार को नमो भारत ट्रेन का दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक सफल हाईस्पीड ट्रायल किया गया। बताया जा रहा है कि पूरा कॉरिडोर करीब 82 किलोमीटर लंबा है, इसे ट्रेन ने 1 घंटे से भी कम समय में पूरा कर लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ट्रायल के वक्त ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया गया था। स्टेशनों पर रुकते हुए प्लेटफोर्म स्क्रीन डोर्स समेत सभी सुविधाओं की अच्छे से जांच की गई है। NCRTC के अधिकारियों का कहना है कि इस रूट पर नियमित तौर परह संचालन की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

तीन फेज में तैयार होगा प्रोजेक्ट
प्रोजेक्ट को तीन फेज में तैयार किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 4463 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस कड़ी में फरीदाबाद की सीमा में भी 16 फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। 31 किलोमीटर लंबे तीसरे फेज को पहले ही ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। मौजूदा समय में फरीदाबाद के लोग सराय काले खां स्टेशन जाने के लिए आश्रम और दिल्ली के दूसरे मार्गाों से होकर जाते हैं। ऐसे में फरीदाबाद के लोगों को सराय काले खां स्टेशन जाने के लिए करीब डेढ़ घंटा लग जाता है। लेकिन DND एक्सप्रेसवे शुरू हो जाने पर यह सफर 15 से 20 मिनट में पूरा हो जाएगा। ऐसा होने पर नमो भारत ट्रेन लेना आसान हो जाएगा।

DND एक्सप्रेसवे किन रूटों से गुजरेगा ?
DND एक्सप्रेसवे दिल्ली के महारानी बाग से शुरू होकर खिजराबाद, बटला हाउस, ओखला विहार, जसोला विहार और जैतपुर होते हुए फरीदाबाद में प्रवेश करता है। यहां से हाईवे बल्लभगढ़ बाईपास, कैलगांव के पास एनएच-2 को पार करके फिर केएमपी चौराहे के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करता है। DND एक्सप्रेसवे फरीदाबाद वाला हिस्सा बनाकर तैयार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि DND एक्सप्रेसवे की लंबाई दिल्ली से दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे तक 60 किलोमीटर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story