Suraj Kund Mela: फरीदाबाद में न्यू ईयर पर 39वें सूरजकुंड मेले का आयोजन, 8 राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति

Haryana News Hindi
X

फरीदाबाद में सूरजकुंड मेले का आयोजन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Faridabad Suraj Kund Mela: फरीदाबाद में 31 जनवरी को सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन होगा। इसे लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Faridabad Suraj Kund Mela: फरीदाबाद में नए साल यानी 2026 में 39वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 31 जनवरी को मेला शुरू हो जाएगा और 15 फरवरी तक चलेगा। मेले में पहली बार मेघालय को और उत्तर प्रदेश को दूसरी बार थीम स्टेट चुना गया है। वहीं, मिस्र को पार्टनर कंट्री घोषित किया गया था। टूरिज्म विभाग ने 39वें सूरजकुंड मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मेला प्रबंधन द्वारा 3 चौपालों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चौपाल पर मिस्र और उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य देश-प्रदेश के कलाकार प्रस्तुति देंगे। दिल्ली गेट के पास बड़ी चौपाल और छोटी चौपाल पर भी सांस्कृतिक प्रस्तुति देखने को मिलेंगी।

निगम ने MOU किया साइन

पूर्वोत्तर राज्य को साल 2023 में पहली बार मेले में सांस्कृतिक पार्टनर के तौर पर जुड़े थे। अब एक बार फिर से शिल्पकला और सांस्कृतिक समृद्धि होकर इन्हें फिर से अवसर दिया जाएगा। इसके लिए हरियाणा पर्यटन निगम ने पूर्वोत्तर राज्यों के साथ MOU भी साइन कर लिया है। पूर्वोत्तर के आठ राज्य सांस्कृतिक पार्टनर होंगे। ऐसे में दर्शकों को मेले में मेघालय के साथ अरुणाचल, सिक्किम, नगालैंड, असम, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के शिल्पियों और कलाकारों प्रस्तुति देखने को मिलेगी।

100 नई दुकानें बनाई जा रही

मेले में इस बार 100 नई दुकानें तैयार की जा रही हैं। हालांकि मेले में पहले से करीब 1200 हट्स हैं। नई हट्स बनाने के लिए मेले में जमीन को समतल करने का काम भी किया जा रहा है। मेले में इस बार 127 दुकानों को पक्का बनाया जाएगा। सूरजकुंड मेला के नोडल अधिकारी हरविंद्र सिंह यादव का कहना है कि मेले की तैयारियों पर काम चल रहा है, जिसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story