Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा, पानी के टैंकर ने शख्स को कुचला, मौके पर मौत

horrific road accident in Faridabad resulted in the death of one person on the spot
X

फरीदाबाद में भंयकर सड़क हादसा एक शख्स की मौके पर ही हुई मौत

फरीदाबाद में रविवार देर रात एक पानी के टैंकर ने ड्यूटी से घर वापस लौटते शख्स को टक्कर मार दी,जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ड्यूटी से वापस अपने घर की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान बेकाबू पानी के टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भंयकर थी कि शख्स बुरी तरह से घायल हो और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक रात और भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं मृतक की पहचान जवाहर कॉलोनी के रहने वाले प्रदीप के तौर पर हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश को बुलंदशहर का रहने वाला था। इसके अलावा प्रदीप फरीदाबाद की ही संजय कॉलोनी में स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था। प्रदीप रविवार रात को ड्यूटी से अपने घर वापस आ रहा था। इस दौरान जब संजय कॉलोनी के संडे मार्केट के पास से गुजर रहा था, तो पीछे से एक टैंकर ने पीछे से आकर टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग जब उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जा रहे थे तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद लोगों ने संडे मार्केट में जाकर विरोध जताया। लोगों का कहना है कि इस मार्केट में आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा यहां चोरी की वारदात भी बढ़ गई हैं। संजय कॉलोनी चौकी के प्रभारी कैलाश खटाना ने कहा कि टैंकर चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से टैंकर और चालाक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story