New Bus Service: हरियाणा के इस जिले में नई बस सेवा शुरू, ये 3 रूट होंगे कनेक्ट

फरीदाबाद में नई बस सर्विस सेवा शुरु।
Faridabad New Bus Route: फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (FCTSL) की ओर से बल्लभगढ़ बस अड्डा-मंझावली-बदरपुर बॉर्डर के लिए नया रूट 933 शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि इस रूट पर 10 लो फ्लोर CNG बसों का संचालन किया जाएगा। इस सर्विस से बल्लभगढ़ मंझावली और बदरपुर बॉर्डर के यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। ट्रांसपोर्ट विभाग की इस पहल से यात्रियों को सुरक्षित पर्यावरण-अनुकूल परिवहन की सुविधा मिलेगी।
3 रूटों के बीच कनेक्टिविटी होगी बेहतर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 933 नंबर रूट 909 बल्लभगढ़ बस अड्डा से मंझावली और 913 बदरपुर बार्डर से मंझावली को मिलाकर बनाया गया है। ट्रांसपोर्ट विभाग का कहना है कि इस न्यू रूट को बनाने का उद्देश्य बल्लभगढ़ बस अड्डा से मंझावली और बदरपुर बॉर्डर के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर करना है।
दिल्ली रिंग रोड पर भी होंगी संचालित
सिटी बस सेवा के प्रशासनिक अधिकारी अरुण सिंह का कहना है कि नए रूट के नंबर 933 का मौजूदा समय के अलावा, मौजूदा रूट संख्या D-301 (एम्स फरीदाबाद से एम्स दिल्ली) बदरपुर बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 की सहायता से संचालित करने के लिए इसमे बदलाव किया गया है। अधिकारी अरुण सिंह के मुताबिक आने वाले दिनों में इन बसों को दिल्ली रिंग रोड पर आश्रम चौक के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
शहर में 50 बसें संचालित
न्यू बस सर्विस शुरु हो जाने से यात्रियों को बेहतर सर्विस मिलेगी और उनका समय भी बचेगा। मौजूदा समय में शहर में 12 रूटों पर 50 सिटी बसें चल रही हैं। अरुण सिंह की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि GMCBL की ऑफिशियल वेबसाइट या ‘गुरुगमन’ मोबाइल ऐप पर रुट, मैप और टाइमिंग का विवरण देख सकते हैं।
