Gang Rape Case: वैन नहीं, एम्बुलेंस में...फरीदाबाद गैंगरेप केस में पीड़िता की बहन का दावा

Haryana News Hindi
X

फरीदाबाद सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता की बहन का दावा। 

Faridabad Gang Rape Case: फरीदाबाद के गैंगरेप मामले में पीड़िता की बहन ने दावा करते हुए कहा कि वैन के बजाय एंबुलेंस में दुष्कर्म किया गया है।

Faridabad Gang Rape Case: फरीदाबाद में चलती गाड़ी में हुए गैंगरेप मामले में नया मोड़ सामने आया है। मामले में पीड़िता की बहन ने दावा करते हुए कहा है कि उसकी बहन के साथ इको वैन के बजाय एंबुलेंस में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। वहीं पुलिस का कहना है कि उनकी जांच जारी है, वहीं आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत भी जुटाए गए हैं। पीड़िता की बहन का कहना है कि उसकी बहन एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है, वहां पुलिस की भी निगरानी है।

पीड़िता की बहन के मुताबिक, उन्हें अभी मिलने नहीं दिया जा रहा, उन्हें केवल 12 घंटे में 5 मिनट के लिए मिलने दिया है। पीड़िता की बहन ने आगे कहा कि SHO ने इलाज में मदद का भरोसा दिलाया है, लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बिला जमा करने के लिए बोलते हैं। इलाज के लिए पीड़िता का परिवार अब तक 45 हजार रुपये जमा कर चुका है, डॉक्टर अभी 28 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं, जिसकी वजह से अभी इलाज नहीं हो पा रहा। पीड़िता की बहन का आरोप है कि पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है।

पीड़िता की बहन ने दावा किया कि उन्हें पहले एंबुलेंस में सामूहिक दुष्कर्म होने की सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें इको वैन बताया था। वहीं कांग्रेस नेता शालिनी चोपड़ा का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए, वहीं सरकार को पीड़िता के इलाज की जिम्मेदारी उठानी चाहिए। ऐसा कहा जा रहा है कि एंबुलेंस निजी अस्पताल की है।

पुलिस ने क्या कहा ?

पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि उनकी जांच पूरी तरह से पुख्ता है, पुलिस ने जांच में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। वहीं पुलिस भी आरोपियों को सजा दिलाने के लिए ठोस सबूत भी इकट्ठा कर चुकी है, वहीं आरोपियों के खिलाफ और भी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। वहीं आरोपियों की शिनाख्त परेड की जाएगी।

पुलिस से रिपोर्ट की मांग-रेणु भाटिया

प्रदेश महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने भी बताया कि इस मामले में सोमवार को पुलिस से रिपोर्ट मांगेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जहां तक संभव होगा कि पीड़िता को इलाज में सहायता दी जाएगी, और डॉक्टर से भी कम बजट में इलाज करने का आग्रह किया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story