Delhi-Jaipur Highway: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नहीं लगेगा जाम! सर्विस लेन से हटेगा अतिक्रमण

Delhi-Jaipur Highway Enroachment
X

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अतिक्रमण।

Delhi-Jaipur Highway: हरियाणा के उद्योग और वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने दिल्ली-जयपुर हाईवे, होंडा चौक समेत कई इलाकों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी है कि आम जनता की मूलभूत समस्याओं का जल्द समाधान किया जाना चाहिए।

Delhi-Jaipur Highway: लोगों को अक्सर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम का सामना करना पड़ता है। इसका एक कारण सर्विस लेन पर किया गया अवैध कब्जा है। हालांकि अब इस अवैध कब्जे को हटाए जाने का फैसला लिया गया है। इसके बाद ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। बुधवार को हरियाणा के उद्योग और वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कई इलाकों का दौरा किया। इसमें दिल्ली-जयपुर हाईवे भी शामिल था। इस दौरान उन्होंने सर्विस लेन पर अवैध कब्जे को देखकर निर्देश दिया कि ये अतिक्रमण जल्द से जल्द हटाया जाए। ऐसा करने से लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।

दौरे के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लोगों को यातायात, स्वच्छता, सीवरेज और जल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। इस मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बता दें कि मंत्री राव नरबीर सिंह ने राजीव चौक पर स्थित एनएमटी अंडरपास से अपने दौरे की शुरुआत की। इस अंडरपास पर उन्होंने सफाई, रोशनी और जल निकासी की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंडरपास में पानी भरने की समस्या को जल्द खत्म किया जाए। साथ ही रोशनी और सफाई की समस्या का समाधान कर हमेशा ठीक रखा जाए।

उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे जनता की शिकायतें सुनें और जल्द से जल्द उनका निवारण करें। जनता की समस्या का समाधान करने में किसी तरह की लापरवाही हुई, तो बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी के अनुसार मंत्री ने राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, बरामपुर रोड, खांडसा, नरसिंहपुर, बेगमपुर खटौला जैसे इलाकों का दौरा किया। इन इलाकों में भी सफाई और सीवरेज की समस्या का समाधान करने की हिदायत दे दी गई है। इस दौरान मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य आम जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना और जाम से राहत दिलाना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story