Elvish-Fazilpuria: एल्विश-फाजिलपुरिया की बढ़ेंगी मुश्किलें! इस मामले में ED ने दाखिल की चार्जशीट

ED files charge sheet against Elvish Yadav and Rahul Fazilpuria
X

एल्विश यादव और राहुल फाजिलपुरिया के खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्जशीट।

ED Chargesheet: ईडी ने एल्विश यादव और राहुल फाजिलपुरिया समेत 4 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह मामला गाने में सांपों के इस्तेमाल से जुड़ा है।

Elvish-Fazilpuria ED Case: हरियाणा के फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गाने में सांपों का इस्तेमाल करने के आरोप में दोनों के खिलाफ गुरुग्राम स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। अब कोर्ट इस मामले में संज्ञान लेने के बाद एल्विश और फाजिलपुरिया को समन जारी करेगी। इस मामले में ईडी ने एल्विश और फाजिलपुरिया के अलावा चंडीगढ़ की कंपनी स्काई डिजिटल को भी आरोपी बनाया गया है।

कोर्ट सभी आरोपियों का पक्ष सुनने के बाद आगे की कार्रवाई करेगा। ईडी ने एल्विश यादव, राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया, चंडीगढ़ की कंपनी स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और इस कंपनी के संचालक गुरकरन सिंह धालीवाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। इस मामले में ईडी पहले ही एल्विश और फाजिलपुरिया की 55 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एल्विश यादव और फाजिलपुरिया ने अपने '32 बोर' गाने में सांपों का इस्तेमाल किया था। इस मामले में लखनऊ स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय ने गुरुग्राम में एफआईआर दर्ज की थी। ईडी ने एल्विश यादव और राहुल फाजिलपुरिया के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। ईडी की जांच में आरोपितों द्वारा सांपों का व्यावसायिक इस्तेमाल किए जाने के आरोपों की पुष्टि हुई है। जांच में पता चला कि फाजिलपुरिया के गाने से यूट्यूब के जरिए 52 लाख रुपये की कमाई हुई थी।

इससे फाजिलपुरिया ने बिजनौर में कृषि के लिए 3 एकड़ जमीन 50 लाख रुपये में खरीदी थी। इसके अलावा एल्विश और फाजिलपुरिया के बैंक खातों में जमा करीब 3 लाख रुपये और चंडीगढ़ की स्काई डिजिटल कंपनी के बैंक खाते में जमा करीब 2 लाख रुपये भी ईडी ने जब्त किए थे। पिछले साल सितंबर महीने में एल्विश और फाजिलपुरिया को से ईडी ने पूछताछ भी की थी।

कोबरा कांड में भी आरोपी

एल्विश यादव कोबरा कांड में आरोपी है। नवंबर, 2023 में पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनीमल्स ने नोएडा पुलिस में एल्विश यादव समेत 3 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें एल्विश पर आरोप लगाया गया कि वह गिरोह बनाकर नोएडा और एनसीआर में स्थित कई फार्म हाउसों बड़े होटलों, क्लबों और रिजार्ट में होने वाली रेव पार्टियों में सांप का जहर और जिंदा सांप उपलब्ध कराता था। पुलिस की जांच में भी एल्विश की संलिप्तता सामने आई थी, जिसके बाद 17 मार्च 2024 को नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story