Election Commission: राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप पर हरियाणा चुनाव आयोग का जवाब, 15 पॉइंट्स में समझें

Haryana News Hindi
X

राहुल गांधी के 'फर्जी वोटिंग 'के आरोप पर हरियाणा चुनाव आयोग ने दिया जवाब।  

Haryana Election Commission: हरियाणा चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों को गलत बताते हुए 15 पॉइंट्स में जवाब दिया है।

Haryana Election Commission: हरियाणा चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों का बिंदुवार जवाब दिया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में 'H-Files' के रूप में दस्तावेज साझा किए थे। इनके माध्यम से राहुल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 'वोट चोरी' के गंभीर आरोप लगाए थे। राज्य चुनाव आयोग का कहना है कि सबसे बड़ी बात तो यह है कि कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंट क्या कर रहे थे? उन्होंने इसकी शिकायत क्यों दर्ज नहीं कराई?

बता दें कि राहुल गांधी ने कुछ बूथों की वोटर लिस्ट की तस्वीरें शेयर करके दावा किया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान 2 करोड़ मतदाताओं में से करीब 25 लाख मतदाता फर्जी थे। अब हरियाणा चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब दिया है।

राज्य चुनाव आयोग ने 15 पॉइंट्स में समझाया है कि वोटर लिस्ट कैसे तैयार की गई थी-

आयोग ने कहा है कि कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोप तथ्य पर आधारित नहीं हैं। हरियाणा चुनाव के दौरान अगर कांग्रेस को किसी तरह की गड़बड़ी लग रही थी, तो कोई भी आपत्ति क्यों दर्ज नहीं कराई गई? वहीं आयोग की तरफ से सभी काम पारदर्शिता के साथ किए गए थे। जरूरी आंकड़े पार्टी के साथ शेयर किए गए थे।

राहुल गांधी के आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब

  • 2 अगस्त 2024 को मसौदा वोटर लिस्ट प्रकाशित की गई और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ शेयर की गई थी।
  • SSR के दौरान प्राप्त दावों और आपत्तियों की कुल संख्या 4,16,408 थी।
  • बीएलओ की कुल संख्या: 20,629
  • अंतिम मतदाता सूची 27.8.2024 को प्रकाशित और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ शेयर की गई।
  • जिला मजिस्ट्रेट के पास ईआरओ के खिलाफ दायर अपीलों की संख्या: शून्य
  • जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों के खिलाफ सीईओ के पास दायर दूसरी अपीलों की संख्या: शून्य
  • नाम वापसी की अंतिम तिथि तक मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया गया और 16.9.2024 को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ साझा किया गया।
  • मतदान केंद्रों की कुल संख्या: 20,632
  • चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या: 1,031
  • सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त मतदान एजेंटों की कुल संख्या: 86,790
  • मतदान के अगले दिन जांच के दौरान उम्मीदवारों द्वारा दी गई आपत्तियों की संख्या: शून्य
  • मतगणना के लिए सभी उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त मतगणना एजेंटों की संख्या: 10,180
  • मतगणना के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्राप्त शिकायतें/आपत्तियां: 5
  • परिणाम 8.10.2024 को घोषित किया जाएगा
  • चुनावों को चुनौती देने के लिए दायर चुनाव याचिकाओं की संख्या: 23

INLD अध्यक्ष अभय चौटाला ने क्या कहा?

राहुल गांधी द्वारा लगाए आरोपों पर हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) के अध्यक्ष अभय चौटाला ने कहा, 'राहुल गांधी और कांग्रेस अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। यह कांग्रेस की पुरानी आदत है।' अभय चौटाला ने आगे कहा कि राहुल गांधी क्या आरोप लगा रहे हैं, वही बताएं। पता नहीं किस एजेंसी के आधार पर राहुल गांधी ऐसा करते हैं यह सोचने वाली बात है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story