परीक्षा: स्कूल में 24 अक्टूबर से 6 नवंबर तक होंगी अर्धवार्षिक परीक्षाएं, शेड्यूल जारी

bhiwani board
X

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी।

हरियाणा बोर्ड से जुड़े सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में चौथी से 12वीं कक्षा तक 24 अक्टूबर से 6 नवंबर तक अर्धवार्षिक परीक्षाएं होंगी और नवंबर के दूसरे सप्ताह में परिणाम आ सकते हैं।

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अब पढ़ाई का माहौल परीक्षा रंग में रंगने जा रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षाएं 24 अक्तूबर से शुरू होंगी। इसको लेकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले के सभी राजकीय प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में चौथी से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों की परीक्षाएं छह नवंबर तक आयोजित की जाएंगी। प्रश्न पत्र सभी स्कूलों तक पहुंच चुके हैं और परीक्षा केंद्रों पर निगरानी व्यवस्था भी कर दी गई है। वहीं विद्यार्थी भी परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए है। सभी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं 6 नवंबर तक पूरी हो जाएंगी। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू होगी और परिणाम नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान नकल या अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी स्तर पर परीक्षा निरीक्षण की भी योजना बनाई गई है ताकि प्रत्येक विद्यालय में पारदर्शिता बनी रहे।

यह रहेगा परीक्षा का शेड्यूल

कक्षा चौथी और पांचवीं की परीक्षाएं 24 अक्तूबर को अंग्रेजी, 25 अक्तूबर को हिंदी, 27 अक्तूबर को गणित, 28 अक्तूबर को ईवीएस, कक्षा छठी में 24 को सामाजिक विज्ञान, 25 को गणित, 27 को हिंदी, 28 को अंग्रेजी, 29 को संस्कृत/पंजाबी/उर्दू, 30 को विज्ञान व 31 को विकल्प विषय की परीक्षा होगी। कक्षा सातवीं में 24 को हिंदी, 25 को विकल्प विषय, 27 को अंग्रेजी, 28 को विज्ञान, 29 को गणित, 30 को संस्कृत/पंजाबी/उर्दू व 31 को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। कक्षा आठवीं में 24 को विकल्प विषय, 25 को विज्ञान, 27 को गणित, 28 को हिंदी, 29 को अंग्रेजी, 30 को सामाजिक विज्ञान व 31 को संस्कृत/पंजाबी/उर्दू की परीक्षा होगी। कक्षा नौवीं में 24 को सामाजिक विज्ञान, 25 को अंग्रेजी, 27 को गणित, 28 को हिन्दी, 29 को विज्ञान, 30 को पंजाबी/संस्कृत व 31 को एनएसक्यूएफ व म्यूजिक विषय की परीक्षा होगी। कक्षा 10वीं में 24 को विज्ञान, 25 को संस्कृत/पंजाबी, 27 को सामाजिक विज्ञान, 28 को अंग्रेजी, 29 को हिन्दी व 30 को गणित, कक्षा 11वीं में 24 को फाइन आर्ट/म्यूजिक, 25 को समाजशास्त्र/बिजनेस स्टडी, 27 को कंप्यूटर साइंस/जियोग्राफी, 28 को इतिहास/अकाउंटेंसी, 29 को हिंदी, 30 को गणित/राजनीति विज्ञान, 31 को गृह विज्ञान/इकोनॉमिक्स, तीन नवंबर को अंग्रेजी, चार नंवबर को एनएसक्यूएफ व छह नवंबर को संस्कृति/पंजाबी विषय की परीक्षा आयोजित होगी। कक्षा 12वीं में 24 को कंप्यूटर साइंस/जियोग्राफी, 25 को गणित/राजनीति विज्ञान, 27 को हिन्दी, 28 को अंग्रेजी, 29 को संस्कृत/पंजाबी, 30 को बिजनेस स्टडी/केमिस्ट्री, 31 को फाइन आर्ट/म्यूजिक, तीन नवंबर को इतिहास/अकाउंटेंसी, चार नवंबर को इकोनॉमिक्स व छह नवंबर को एनएसक्यूएफ की परीक्षा होगी।

सभी तैयारियां पूरी




परीक्षाएं इस बार बोर्ड की तर्ज पर पारदर्शी तरीके से करवाई जाएंगी, ताकि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी न हो। परीक्षा के संचालन के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है और विद्यार्थियों को निष्पक्ष माहौल में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। सभी स्कूलों में प्रश्न पत्र पहुंच गए हैं और कक्षाओं की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। शिक्षक और विद्यार्थी दोनों ही परीक्षाओं को लेकर उत्साहित हैं।-सुनील दत्त, डीईओ नारनौल

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story