पूर्व IAS पर शिकंजा: पूर्व सीएम हुड्डा के प्रधान सचिव रहे तायल के 2 मकान, 7 फ्लैट और 14 करोड़ बैंक बैलेंस ED ने किया अटैच

ईडी के शिकंजे में फंसे हरियाणा के पूर्व आईएएस एम.एल. तायल।
पूर्व IAS के 14 करोड़ की जांच : हरियाणा के पूर्व वरिष्ठ IAS रहे मुरारी लाल तायल व उनके परिवार के ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने 2 मकान, 7 फ्लैट और 14.06 करोड़ बैंक बैलेंस अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत हुई। उन पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप हैं। वे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रधान सचिव रहे थे। यह जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI), भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB), चंडीगढ़ द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू हुई थी।
2006 से 2014 के बीच पावर में थे
एफआईआर के अनुसार, एम.एल. तायल ने 1 जनवरी 2006 से 31 दिसंबर 2014 के बीच गैर घोषित स्त्रोतों से आय अर्जित की। वे 2005 से 2009 के बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रधान सचिव रहे थे। इसके बाद भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के सदस्य 2009-2014 के बीच रहे। इस दौरान उन पर आय से अधिक संपत्ति एकत्र करने के आरोप हैं।
चंडीगढ़, नई दिल्ली व गुरुग्राम में संपत्तियां अटैच
ED, Chandigarh has provisionally attached assets in the form of nine immovable properties including two houses and seven apartments located in Chandigarh, New Delhi & Gurgaon, and bank balances of Rs. 14.06 Crore (approx.) on 30/06/2025 under the PMLA, 2002 in connection with…
— ED (@dir_ed) July 7, 2025
प्रवर्तन निदेशालय (ED), चंडीगढ़ ज़ोनल कार्यालय ने बीती 30 जून 2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी एम.एल. तायल और उनके परिवार से जुड़ी करोड़ों की संपत्ति अस्थायी रूप से अटैच कर दी थी। ईडी ने चंडीगढ़, नई दिल्ली और गुरुग्राम में स्थित कुल 9 अचल संपत्तियां को अटैच किया है। इनमें 2 मकान और 7 फ्लैट शामिल हैं। इसके अलावा बैंक खातों में जमा 14.06 करोड़ की राशि भी फ्रीज़ की गई है। इस दौरान उनके और उनकी पत्नी सविता तायल और बेटे कार्तिक तायल की आर्थिक गतिविधियों, आयकर विवरण और शेयर बाजार निवेश की गहन जांच की गई।
