Diwali Fair 2025: हरियाणा के इस शहर में 6 दिन लगेगा दिवाली मेला, जानें कैसे मिलेगी एंट्री?

Diwali Festival 2025
X

फरीदाबाद में लगेगा दिवाली मेला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Diwali Fair 2025: फरीदाबाद के सूरजकुंड में दिवाली मेले का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर पर्यटन विभाग के निदेशक डॉक्टर शालिन ने जानकारी दी है।

Diwali Fair 2025: फरीदाबाद के सूरजकुंड में 2 से 7 अक्टूबर तक दिवाली मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का आयोजन ‘हम परिवारों को जोड़ते हैं’ की थीम पर आधारित होगा। इसका उद्देश्य दिवाली की उमंग और उत्साह बढ़ाने और लोगों को मनोरंजन देने के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों और उद्यमियों को एक सशक्त मंच देना है।

जानकारी के मुताबिक, पर्यटन विभाग के निदेशक डॉक्टर शालिन ने बताया कि मेले में करीब 500 स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल्स पर आभूषण, परिधान, फैशन एक्सेसरीज, घरेलू सजावटी सामग्री, गिफ्ट आइटम्स, खिलौने और कला-संस्कृति से जुड़े सामान उपलब्ध होंगे। इसके अलावा अलग-अलग एरिया के पारंपरिक और आधुनिक व्यंजनों का स्वाद भी लोगों को चखने को मिलेगा।

स्थानीय व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

मेले के माध्यम से स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। मेले में शामिल लोगों को एक ही जगह अलग-अलग वस्तुएं खरीदने का मौका मिलेगा। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेले को अलग-अलग रंगों के आधार पर जोन में बांटा गया है। जैसे- पीला रंग खाद्य वस्तुओं का, बैंगनी रंग परिधानों को लेकर और अन्य रंग अलग-अलग श्रेणियों के लिए तय किए गए हैं। इससे लोग अपनी पसंद की वस्तुओं तक आसानी से पहुंच सकेंगे। मेले में मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर खास ध्यान दिया गया है। हर दिन शाम 6 बजे से म्यूजिकल शो, नृत्य प्रस्तुतियां, फैशन शो और गायन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मेले में कैसे मिलेगी एंट्री?
मेले में स्थानीय कलाकारों और परफॉर्मर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। मेले में लोगों को सांस्कृति विविधता का आनंद मिलेगा। बताया जा रहा है कि मेले में एंट्री के लिए टिकट पूरी तरह डिजिटल बेस्ड होंगे। हर टिकट पर क्यूआर कोड होगा, जिससे एंट्री प्रोसेस आसान, तेज़ और सुरक्षित होगी। स्टूडेंट्स को विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत 50 प्रतिशत छूट पर टिकट दिए जाएंगे।

स्टॉल के लिए आवेदन शुरू?

बता दें कि जो विक्रेता और उद्यमी मेले में स्टॉल लगाना चाहते हैं उनके लिए 12 सितम्बर 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। स्टॉल बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर https://mela.haryanatourism.gov.in/e/diwali-mela पोर्टल पर की जाएगी। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेले में CCTV कैमरे, कंट्रोल रूम और एम्बुलेंस सेवाएं दी जाएंगी।

स्वच्छता, सैनिटेशन और पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। वहीं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए अलग से पास और प्रवेश द्वार तय किए जाएंगे। मेले को सफल बनाने के लिए ग्रामीण विकास संगठनों, रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटीस और रोटरी क्लब जैसी सामाजिक संस्थाओं का भी अहम योगदान रहेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story