पंजाब ने हरियाणा को नहीं दिया पानी: राजस्थान को देंगे अतिरिक्त जल, सीएम मान बोले- हम कभी पीछे नहीं...

Punjab CM Bhagwant Mann reaction on Bhakhra Dam Water Dispute
X
भाखड़ा बांध जल विवाद पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिक्रिया।
Water Issue: बीते काफी दिनों से पंजाब और हरियाणा के बीच जल वितरण को लेकर विवाद चल रहा है। ऐसे में पंजाब सरकार ने देशहित में राजस्थान सरकार को अतिरिक्त पानी देने के निर्देश दिए हैं।

Water Issue: बीते काफी दिनों से पंजाब और हरियाणा के बीच जल वितरण को लेकर विवाद बना हुआ है। इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कड़ा रुख अपना रहे हैं। वे हरियाणा सरकार को दो टूक कह चुके हैं कि वे किसी भी कीमत पर हरियाणा को एक बूंद पानी भी नहीं देंगे। ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचे, जिसमें निर्देश दिए गए कि केंद्र सरकार के सहयोग से दोनों राज्य अपने इस विवाद को सुलझा लें। हालांकि बड़ी बात ये है कि हरियाणा को पानी देने के लिए न मानने वाली पंजाब सरकार राजस्थान को अतिरिक्त पानी दे रही है। इस बात की जानकारी खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी है।

सीएम मान ने की राजस्थान सरकार को पानी देने की घोषणा

बीती शाम पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'राजस्थान सरकार की तरफ से पंजाब के कोटे से अतिरिक्त पानी की मांग की गई है। क्योंकि देश की सुरक्षा के लिए राजस्थान बॉर्डर पर सेना तैनात है, जिसे अतिरिक्त पानी की जरूरत है।' उन्होंने आगे लिखा, 'जब भी देशहित की बात आती है, तो पंजाब कभी पीछे नहीं हटता। देश की बहादुर सेना के लिए पंजाब का पानी तो क्या हमारा खून भी हाजिर है। सेना की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार की तरफ से निर्देश दिया गया है कि राजस्थान को तुरंत अतिरिक्त पानी दिया जाए।'

हरियाणा और पंजाब के बीच सख्ती जारी

हालांकि पंजाब और हरियाणा सरकार के बीच जल वितरण को लेकर सख्ती जारी है। दोनों राज्यों के बीच पानी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने नांगल डैम का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, सभी लोग जानते हैं कि इस समय देश किन परिस्थितियों से गुजर रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग अपने लिए अवसर ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कानूनी तौर पर जल विवाद को लेकर पूरी तरह से सही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story