DGP का कड़ा संदेश: हरियाणा में गैंगस्टरों को हीरो बनाने वालों की खैर नहीं, पुलिस रख रही नजर

DGP Haryana
X

ओपी सिंह, डीजीपी हरियाणा। 

योगेंद्र शर्मा, चंडीगढ़। गैंगस्टरों को लेकर हरियाणा के DGP ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अब प्रदेश में गैंगस्टरों व अपराधियों का महिमामंडन करने वालों पर अब एक्शन लेगी। पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रख रही है।

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने अब गैंगस्टर व अपराधियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। DGP ने कहा कि अब प्रदेश में गैंगस्टरों व अपराधियों का महिमा मंडल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में सभी सभी पुलिस अधीक्षकों, सीपी, डीसीपी ऐसे लोगों को नियमित रूप से नजर रखने और तत्वरित कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। इससे पहले DGP ड्रिंक एंड ड्राइव, सड़क पर चलते ही गाड़ी में हुड़दंग करने व रील बनाने, ओवरलोडिड तथा वाहन से वाहन मालिक के स्टेट्स की पहचान को लेकर बयान दे चुके हैं। DGP ने अपने बयान में थार का विशेष रूप से जिक्र किया था।

हरियाणवीं गायकों पर भी पुलिस की नजर

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि गैंगस्टरों का महिमा मंडल करने वालों के साथ अब अपने गीतों से गैंगस्टरों व अपराध और अपराधियों का महिमामंडन करने व ऐसे लोगों को प्रमोट करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। सभी जिलों में पुलिस अधिकारी व आईटी के विशेषज्ञ इस पर पैनी नजर रखने के लिए कहा गया है। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि गैंगस्टर और गन कल्चर का प्रमोशन करने वालों को अब हम सबक सिखाने के लिए कदम उठाने जा रहे हैं। इस तरह के काम में लगे लोगों को गायकों को सिंगर या कलाकार नहीं, अपराधी समझा जाएगा। सरकार पिछले कुछ माह से इस तरह के विवादित गीतों को बैन करने व कदम उठाने का काम रही है।

30 से अधिक गानों पर लगाया जा चुका प्रतिबंध

प्रदेश में नायब सिंह सैनी सरकार द्वारा अभी तक करीब 9 गायकों के 30 गीतों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा चुकी है। सोशल मीडिया पर इस तरह का प्रचार करने व अपराधियों को हीरो बताने वाले युवाओं पर नजर रखी जा रही है। हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले युवाओं के गाने पर प्रतिबंध ही नहीं बल्कि इनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। यहां पर याद दिला दें कि राज्य सरकार ने सूबे के मासूम शर्मा, गजेंद्र फोगाट, अमित सैनी, सुमित पारता, हर्ष संधू, अंकित बालियान, कुलबीर इत्यादि के कुछ गानों को लेकर प्रतिबंध लगा है।

चौकी प्रभारी से ADGP रैंक के अधिकारी को पत्र

गायकों को गन और गैंग कल्चर के प्रमोशन को हतोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से गठित एसआईटी बैठक कर चुकी है। इस दौरान इस तरह के मामलों पर विस्तार से मंथन हुआ है। हरियाणा डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस चौकी इंचार्ज से लेकर एडीजीपी रैंक के अधिकारियों को पत्र लिखकर इस तरह के आदेश जारी किए हैं। पत्र में साफ किया है पैसे और हनक के चक्कर में और टशन दिखाने के लिए गैंगस्टरों की जीवन-शैली को गायक अपने गीतों से प्रचारित करते हैं। डीजीपी ने कहा कि युवाओं को उनके माता-पिता, शिक्षकों और समाज द्वारा दी गई सीख को मिनटों में पलट सकते हैं। हरियाणा पुलिस ने इस साल की शुरुआत में उन गानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी, जो कथित तौर पर बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। इस कदम के तहत, गायकों, सोशल मीडिया और इसी तरह के अन्य प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी रखी गई।

सरकार को घेरता रहा है विपक्ष

प्रदेश में बढ़ते अपराध व गैंगवारी की घटनाओं पर अक्सर विपक्ष सरकार को घेरते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे हैं। 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह ने भी कहा था कि भाजपा की सरकार बनी तो अपराधियों को हरियाणा छोड़ना पड़ेगा। अन्यथा उनकी जगह समाज की बजाय जेल या जहनुम में होगी। भूपेंद्र हुड्डा ने हाल में कहा था कि प्रदेश में 90 से अधिक गैगस्टर सक्रिय है तथा पुलिस व सरकार उनके आगे नतम्स्तक हैं। जिससे प्रदेश के व्यापारियों व कारोबारियों के साथ आमजन भी खौफ में हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story