दिल्ली ब्लॉस्ट: नूंह में दिखी आतंकी उमर की i-20 कार, किराये के कमरे से बारूद ले जाने का शक

फिरोजपुर झिरका में एटीएम के सीसीटीवी खंगालने पहुंची पुलिस।
दिल्ली लालकिला मैट्रो स्टेशन कार ब्लॉस्ट में अब हरियाणा के नूंह को लेकर शनिवार को एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि आतंकी उमर ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिशियन के सहयोग से नूंह में 10 दिन के लिए मकान किराये पर लिया था। जब सुरक्षा एजेंसी आतंकी के किराये के मकान व उसे मकान देने वाली महिला के घर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि आतंकी उमर यहीं से अपनी i-20 कार में बारूद लेकर दिल्ली के लिए निकला था।
सुरक्षा एजेंसियों को महिला की तलाश
बताया जाता है कि अल फलाह यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिशन सोएब की महिला रिश्तेदार का नूंह के पिनगवां रोड स्थित हिदायत कॉलोनी में मकान है। जिसे सोएब ने महिला से 10 दिन के लिए डॉ. उमर को किराये पर दिलवाया था। नूंह में उमर की मौजूदगी के सुराग मिलने के बाद शनिवार सुबह से ही सुरक्षा एजेंसियों की नूंह में छापेमारी शुरू हुई। जब सुरक्षा एजेंसियों डॉ. उमर को मकान देने वाली सोएब की रिश्तेदार महिला के घर पहुंची तो वह मकान को ताला लगाकर वहां से फरार हो चुकी थी। दिल्ली ब्लॉस्ट से नूंह के तार जुड़ने के बाद से बढ़ी सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियों से लोगों में भी हलचल देखी जा रही है।
दिल्ली-अलवर रोड कैमरे में कैद हुआ आतंकी
दिल्ली ब्लॉस्ट की जांच में जुटी एजेंसियों को दिल्ली-अलवर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास लगे CCTV की फुटेज मिली है। सीसीटीवी फुटेज में एक कार में सवार आतंकी उमर का चेहरा तो स्पष्ट नजर आ रहा है, परंतु परंतु धुंधली होने के कारण नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं दिख रही है। जिसे अब डिजिटल रूप से इनहांस करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले आतंकी उमर की i-20 कार दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक टोल प्लाजा के सीसीटीवी में कैद हो चुकी थी। जिससे नूंह में उमर की आवाजाही का पैटर्न साफ दिख रहा है।

गोलपुरी गांव की रहने वाली है महिला
बताया जाता है कि नूंह में आतंकी उम्र को मकान किराये पर देने वाली महिला मूल रूप से गोलपुरी गांव की रहने वाली है। इलेक्ट्रिशियन सलीम की साली बताई जा रही महिला हथीन के खिल्लुका गांव में विवाहिता है। दिल्ली कार ब्लॉस्ट में आतंकी उमर की मौत होने की पुष्टि होने व सलीम की गिरफ्तारी की भनक लगने के बाद मकान मालिक महिला मकान पर ताला लगाकर अपने परिवार के साथ भूमिगत हो गई। अब सुरक्षा एजेंसियां आतंकी को अपना मकान किराये पर देने वाली महिला और उसके परिवार की तलाश में जुट गई हैं।

ATM से पैसे निकालने का किया था प्रयास
दिल्ली ब्लॉस्ट की जांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दिल्ली ब्लॉस्ट में मारे गए आतंकी उमर की अपने इसी ठिकाने से ब्लॉस्ट करने की तैयारी थी। वह यहीं से विस्फोटक सामग्री कार में भरकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। इससे पहले उसने फिरोजपुर झिरका के एक ATM से पैसे निकालने का भी प्रयास किया था। पुलिस ATM की CCTV फुटेज भी खंगाल रही है। नूंह से मिला यह नया सुराग जांच में अहम साबित हो सकता है। जिससे आने वाले समय में नूंह से और गिरफ्तारी होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
