साइबर ठग: आप सांसद एवं हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता की बनाई फर्जी फेसबुक

राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं आप के राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मामला प्रकाश में आया है। राज्यसभा सांसद ने खुद फेसबुक पर फर्जी आईडी का स्क्रीन शॉट शेयर किया। उन्होंने अपने सभी समर्थकों व शुभचिंतकों से फेसबुक आईडी पर किसी को भी कोई आर्थिक सहायता नहीं देने व अन्य किसी भी प्रकार की मदद मांगने पर मदद न करने का आह्वान किया है। ताकि फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाले अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।
साइबर ठगों से बचने का किया आह्वान
आपको बता दें कि अज्ञात शरारती तत्वों ने डॉ. सुशील गुप्ता के नाम और फोटो का इस्तेमाल करते हुए नकली आईडी तैयार की और लोगों से संपर्क साधने की कोशिश की। डॉ. सुशील गुप्ता ने खुद अपने अधिकृत फेसबुक अकाउंट पर इस फर्जी आईडी का स्क्रीनशॉट साझा किया है। साथ ही उन्होंने समर्थकों और आम जनता से अपील की है कि उनके नाम से किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद, चंदा या रुपये आदि की मांग की जाए तो किसी भी स्थिति में पैसे न दें। बता दें कि सोशल मीडिया पर नेताओं और प्रभावशाली लोगों की फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की जरूरत एक बार फिर सामने आई है।
प्रदेश के 22 में से 18 जिले नशे के कब्जे में
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने संविधान दिवस पर कहा कि संघीय ढांचे पर हमला हो रहा है। जाति धर्म के नाम पर बांटने का काम हो रहा है। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष की सरकारों की आलोचन करने वाले भाजपा नेता हरियाणा के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
