दोस्ती और दगा: एक ने वायरल की आपत्तिजनक वीडियो, दूसरे ने घर में घुसकर किया रेप

बहादुरगढ़ में वीडियो वायरल व दुष्कर्म का प्रतिकात्मक फोटो।
दोस्ती और दगा : हरियाणा के बहादुरगढ़ में अपनी बहन के पास रह रही एक नाबालिग से सेक्टर के युवक द्वारा रेप करने और सेक्टर 6 थाना क्षेत्र की कॉलोनी में रहने वाली नाबालिग से गांव के युवक द्वारा दोस्ती कर वीडियो बनाने और वीडियो को चार साल बाद अब वायरल करने के के मामले सामने आए हैं। लाइनपार थाना पुलिस ने पीडि़ता की बहन व सेक्टर 6 थाना पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चार साल पहले बनाई थी वीडियो
बहादुरगढ़ के एक गांव में एक युवक ने एक प्रवासी युवती के साथ दोस्ती की। दोस्ती के दौरान ही युवक न करीब चार साल पहले युवती की आपत्तिजनक वीडियो बना ली। बताया जाता है कि चार साल पहले बनाई वीडियो को युवक ने वायरल कर दिया। वायरल वीडियो जब युवती के किसी परिचित के पास पहुंची तो उसने परिवार को इसकी जानकारी दी। वीडियो वायरल होने का पता चलने के बाद युवती के पिता ने मामले की शिकायत सेक्टर 6 थाना पुलिस को दी। बताया जाता है कि युवती का परिवार फिलहाल सेक्टर 6 थाना क्षेत्र में रह रहा है। जबकि आरोपी युवक एक गांव का निवासी बताया जा रहा है। पीड़िता युवती की उम्र अब करीब 18 साल बताई जा रही है। वारदात के समय को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पिता की शिकायत पर पोस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
अकेली देखकर घर में घुसा
बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी के घर में घुसकर सेक्टर 9 निवासी एक युवक पर नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ उसकी 17 वर्षीय बहन रहती है। 30 सितंबर को वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान सेक्टर 9 निवासी युवक उसके घर आया तथा बहलाफुसलाकर उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मेरी बहने से 10 अक्टूबर को घटना के बारे में हमें बताया तो इसका खुलासा हुआ। लाइनपार थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
