Haryana Crime News: फेसबुक कमेंट बना मौत का कारण, चचेरे भाइयों ने युवक को गोलियों से भूना

Haryana Murder Case
X

Haryana Murder Case

Haryana Crime News: फरीदाबाद के पल्ला इलाके में रहने वाले युवक के 2 चचेरे भाइयों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है। आरोपियों और युवक के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी।

Haryana Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद में बीती रात पल्ला इलाके में रहने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक की हत्या उसके दो चचेरे भाइयों ने की। हत्या के बाद आरोपियों ने युवक के शव को घसीटते हुए सड़क पर फेंक दिया। शव को घसीटते समय दोनों आरोपियों की फुटेज वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

फेसबुक के जरिए मृतक करता था अभद्र टिप्पणी

इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि हत्यारों और मृतक के बीच पुरानी रंजीश चल रही थी। मृतक फेसबुक के जरिए आरोपियों को लेकर अभद्र टिप्पणी करता रहता था।

पुरानी रंजीश के चलते बनाया मौत का प्लान

गुस्साए आरोपियों ने पुरानी रंजीश के तहत युवक की मौत का प्लान बनाया। इस प्लान के तहत आरोपियों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया और शव को घसीटकर सड़क पर फेंक दिया। इस पूरे मामले की कुछ CCTV तस्वीरें भी सामने आई हैं। साथ ही एसीपी अमन यादव ने बताया कि आरोपियों ने मौके पर 8 से 10 राउंड फायर किए थे।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि दो आरोपियों ने पल्ला इलाके के रहने वाले एक 25 वर्षीय सूरज नाम के युवक को गोलियों से भून दिया। युवक की मौत को बाद हत्यारों ने युवक के शव को घसीटते हुए बीच सड़क पर फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। यह हत्याकांड सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसकी मदद से आरोपियों की पहचान की गई है।

इस मामले में स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान रोहन और आकाश के रूप में की है। पुलिस ने इन दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से हथियारों को बरामद किया गया है सारे हथियार बिना लाइसेंसे के थे, जो अब पुलिस के पास है।

आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बाद में आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पूछताछ की जा सके, साथ ही आरोपियों से हत्या में प्रयोग किए गए हथियारों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story