ISBTI National Convention: हरियाणा से हर साल 2600 नए डॉक्टर बनेंगे, 2029 तक हो जाएंगी 3400 एमबीबीएस सीटें

गुरुग्राम में आईएसबीटीआई की नेशनल कान्फ्रेंस का शुभारंभ करते सीएम नायब सिंह सैनी।
ISBTI National Convention : गुरुग्राम में आयोजित इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्यूनो हेमेटोलॉजी ISBTI के 50वें राष्ट्रीय सम्मेलन स्वर्ण जयंती ट्रांसकॉन 2025 का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य ने पिछले 11 वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को नई ऊंचाई दी है। सरकार का लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद मरीज को समय पर सुरक्षित रक्त मिले और अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
एमबीबीएस सीटों में बड़ा इजाफा
मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2014 से पहले हरियाणा में केवल 700 एमबीबीएस सीटें थीं, लेकिन भाजपा सरकार ने चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के लिए विशेष प्रयास किए। अब यह संख्या बढ़कर 2600 तक पहुंच चुकी है। आने वाले चार वर्षों में, यानी 2029 तक इसे और बढ़ाकर 3400 करने की योजना है। उनका कहना था कि सीटें बढ़ने का सीधा लाभ प्रदेश को मिलेगा क्योंकि हर साल बड़ी संख्या में नए डॉक्टर तैयार होंगे और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेंगे।
2.22 लाख यूनिट रक्तदान कर चुके हरियाणवी
सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा में इस समय कुल 149 ब्लड सेंटर सक्रिय हैं। इस वर्ष 3 लाख 30 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से अब तक 2 लाख 22 हजार से अधिक यूनिट्स प्राप्त की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि इस बात का संकेत है कि हरियाणा के लोग स्वैच्छिक रक्तदान में आगे आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ कहा कि हरियाणा सैनिकों और किसानों की धरती ही नहीं, बल्कि अब स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में भी पहचान बना रहा है।
ब्लड को ट्रैक करने के लिए बने मोबाइल ऐप
सीएम सैनी ने कहा कि अब समय की मांग है कि रक्तदान और ट्रांसफ्यूजन सेवाओं में नेक्स्ट जनरेशन टेस्टिंग तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ब्लड मैचिंग और आर्टिफिशियल ब्लड पर रिसर्च को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत ब्लड डोनेशन और ट्रांसफ्यूजन को ट्रैक करने के लिए एक मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल तैयार किया जाना चाहिए। इससे न केवल पारदर्शिता आएगी, बल्कि मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में भी सुविधा होगी।
भाजपा सरकार लगा रही 18 करोड़ पौधे
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी पहल पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक पेड़ मां के नाम अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसके पहले चरण में 1 करोड़ 87 लाख पौधे लगाए गए थे, जबकि दूसरे चरण में 90 लाख पौधारोपण का लक्ष्य है। इस साल अन्य योजनाओं को मिलाकर कुल 2 करोड़ 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अक्तूबर 2014 से अब तक लगभग 18 करोड़ पौधे हरियाणा की धरती पर लगाए जा चुके हैं, जो राज्य की पर्यावरण सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस फ्री
कार्यक्रम में हरियाणा के सहकारिता, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुए सेवा पखवाड़े के दौरान प्रदेशभर में रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं और लोग उत्साहपूर्वक इसमें भाग ले रहे हैं। उनका कहना था कि अंगदान और रक्तदान जैसे कार्य समाज में सेवा और मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मरीजों को राहत देने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में किडनी और लिवर के मरीजों के लिए डायलिसिस सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क कर दी है।
चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले चिकित्सकों और विशेषज्ञों को सम्मानित किया। समारोह में पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
