सीएम बोले: विकास में बाधा बनने वाले विभागों की उपस्थिति समीक्षा बैठकों में करें सुनिश्चित

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-9 और राष्ट्रीय राजमार्ग-52 को जोड़ने के लिए मिर्जापुर रोड को फोरलेन बनाया जाएगा। फतेहाबाद के सेक्टर-9 में बनाए जा रहे 200 बिस्तर के अस्पताल व गुरुग्राम में बनाए जा रहे नए न्यायिक परिसर(टॉवर ऑफ जस्टिस) का निर्माण कार्य समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। यदि कोई विभाग किसी विकास परियोजना के निर्माण में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करता हैं तो विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में ऐसे विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। ताकि विकास परियोजनाएं समय पर पूरी होने से जनता को उनका लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रहे 75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सात परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में यह बात कही।
अंतर विभागीय मुद्दे न बने बाधा
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर विभागीय मुद्दों के कारण विकास परियोजनाओं के समय पर पूरा नहीं होने के कारण लोगों को उनका उचित लाभ नहीं मिला पता। अधिकारी ऐसे मामलों को तत्काल निपटाना सुनिश्चित करें। जिससे परियोजनाएं समय पर पूरी हों और नागरिकों को उनका लाभ शीघ्र मिल सके। जानबूझकर विकास परियोनजाओं में देरी करने वाले विभागों की पहचान करें, ताकि उनसे प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। समय पर काम पूरा न होने से न केवल उसकी लागत बढ़ती है, बल्कि समय पर उसका लाभ नहीं मिलने से जनता को परेशानी भी होती है।
इन परियोजनाओ की समीक्षा
बैठक में मुख्यमंत्री ने हिसार में मिर्जापुर रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग-9 को राष्ट्रीय राजमार्ग-52 से जोड़ने वाली चार लेन सड़क, बुढलाडा–रतिया–फतेहाबाद–भट्टू–भादरा सड़क निर्माण, घोगरीपुर से हरियाणा-दिल्ली सीमा तक दो लेन वाली रिलीफ रोड के निर्माण, नोएडा से फरीदाबाद होते हुए गुरुग्राम तक मास्टर रोड के निर्माण, पश्चिमी फरीदाबाद से पूर्वी फरीदाबाद तक निर्बाध संपर्क देने वाली दो लिंक सड़कों के निर्माण, गुरुग्राम में नए न्यायिक परिसर (टॉवर ऑफ जस्टिस) और फतेहाबाद सेक्टर-9 में 200 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी परियोजनाएं निर्धारित अवधि में पूरी करने के निर्देश भी दिए।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
