Chinese Manjha: हरियाणा में चाइनीज मांझे से होने वाले हादसे बढ़े, 20 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती

हरियाणा में बढ़े चाइनीज मांझे से होने वाले हादसे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Chinese Manjha Cases: हरियाणा में 15 अगस्त को लेकर पतंगों का बाजार सजने लगा है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में इन दिनों चाइनीज मांझे से होने वाले हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले महीने 30 जुलाई के दिन रेवाड़ी में 10 साल की बच्ची की मांझे से गला कटकर मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया था।
इसी तरह पलवल में भी जुलाई में चाइनीज मांझे से होने वाले हादसे सामने आए हैं। प्रदेश में बढ़ रहे इस तरह के मामलों के प्रति पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन ने चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरु कर दी है।
20 लोग हुए घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलवल में 27 जुलाई को हरियाली तीज पर अंदरूनी सड़कों से लेकर हाईवे पर चलने वाले करीब 20 वाहन चालक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए थे, जिनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्मार्ट सिटी फरीदाबाद समेत पलवल और नूंह में पंतगों का बाजार लग रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों से लेकर बड़ों में पतंगबाजी का जोश देखने को मिलता है। बता दें कि चाइनीज मांझा पक्षियों के लिए भी काफी खतरा बन गया। आसमान में उड़ रहे पक्षी चाइनीज मांझे के चपेट में आकर घायल हो जाते हैं।
दो लोगों की हुई मौत
पिछले महीने 28 जुलाई को दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर पलवल एलिवेटेड मार्ग पर चाइनीज मांझा के चपेट में आए बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक ऑटो पलट गया था। ऑटो पलट पलटने से जवाहर कॉलोनी के रहने वाले युवक की मौत हो गई थी। दूसरी तरफ पलवल में भी हाईवे पर जून में चाइनीज मांझा की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति का गला कट गया था, जिसमें युवक की मौत हो गई थी।
दुकानदार ने क्या बताया ?
फरीदाबाद NIT 5 में एक दुकानदार का कहना है कि ग्राहक अक्सर प्लास्टिक कोटेड मांझे की मांग करते हैं। हालांकि, खरीदार चाइनीज मांझा को सीधे तौर पर मांगने में संकोच करते हैं, लेकिन कुछ देर बात करने के बाद कोड वर्ड में चाइनीज मांझे की मांग करते हैं। अगर दुकानदार यह कह देता है कि उनके पास चाइनीज मांझा नहीं है, ग्राहक बिना पतंग खरीदे लौट जाते हैं।
चाइनीज मांझा कैस बनता है ?
ऐसा माना गया है कि चाइनीज मांझा बनाने के लिए डोर पर शीशे का बुरादा लगाया जाता है, ताकि इसकी धार को तेज किया जा सके। बताया जाता है कि चाइनीज मांझा प्लास्टि से तैयार किया जाता है, इसे मैटेलिक कोटिंग से तैयार किया जाता है। इसमें शीशा, वज्र्रम गोंद, मैदा, एल्युमुनियम ऑक्साइड,जिरकोनिया ऑक्साइड भी मिलाया जाता है, जिसकी वजह से धागा मजबूत होता है। मजबूत धागे से दूसरी पतंगों को भी आसानी से काटा जा सकता है, इसलिए यह पतंगबाजों की पहली पसंद है। हालांकि प्रशासन की ओर से चाइनीज मांझा के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
