लिफ्ट लेकर कार लूटी: दो हजार ट्रांसफर कराए, एक बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

एक बदमाश गिरफ्तार, दो फरार
रायपुर। दुर्ग निवासी पेशे से ट्रांसपोर्टर को बंधक बनाकर चाकू की नोक पर कार तथा दो हजार लूटने के आरोप में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस घटना में शामिल दो अन्य फरार बदमाशों की पतासाजी कर रही है। बदमाशों ने अपनी बाइक में पेट्रोल खत्म होने का झांसा देकर ट्रांसपोर्टर की कार में लिफ्ट लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना चार दिन पूर्व कबीर नगर थाना क्षेत्र की है।
कुलदीप यादव की शिकायत पर पुलिस ने लूट के आरोप में पंडरी कापा निवासी ललित यादव उर्फ लल्ला को गिरफ्तार किया है। कुलदीप ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे अपने ट्रांसपोर्ट के काम से कार लेकर हीरापुर आया था। काम समाप्त होने के बाद दोपहर ढाई बजे के करीब वापस दुर्ग लौट रहा था। इस दौरान ट्रांसपोर्टर ने रास्ते में अटारी के पास सिगरेट लेने एक पान दुकान के पास कार खड़ी की।
चाकू की नोक पर शराब पीने पैसे ट्रांसफर कराए
ललित तथा उसके साथियों ने कार में कुछ दूर आगे चलने के साथ चाकू की नोक पर ट्रांसपोर्टर को शराब पीने दो हजार रुपए देने के लिए कहा। कैश नहीं होने की बात कहने पर बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर से यूपीआई के माध्यम से दो हजार रुपए ट्रांसफर कराए। इसके बाद एक युवक कार की स्टेयरिंग सीट पर बैठ गया और कार को मंदिर हसौद टोल प्लाजा ले गए। बदमाश कार को महासमुंद ले जाने लगे। इस दौरान रात करीब 9 बजे ट्रांसपोर्टर ने बाथरूम जाने के बहाने कार रुकवाया। बाथरूम जाने के बहाने ट्रांसपोर्टर बदमाशों को चकमा देकर भागा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बदमाशों की पहचान मोबाइल से किए गए पेमेंट के आधार पर की।
बात करने मोबाइल मांगा फिर लिफ्ट लेकर की लूट
ट्रांसपोर्टर के अनुसार, वह सिगरेट पी रहा था। इस दौरान दोपहिया पर सवार दो युवक ट्रांसपोर्टर के पास पहुंचे औरअपने पास मोबाइल नहीं होने की बात कहकर किसी से अर्जेंट कॉल करने मोबाइल मांगा। ट्रांसपोर्टर ने युवक को बात करने मोबाइल दे दिया। मोबाइल से बात करने के बाद ललित ने अपने दोपहिया में पेट्रोल खत्म होने का झांसा देकर लिफ्ट मांगी। ट्रांसपोर्टर ने ललित तथा उसके साथी को कार में लिफ्ट दे दी। रास्ते में ललित ने कार में अपने एक अन्य साथी को बैठा लिया।
