चरखी दादरी में जड़ा स्कूल पर ताला:  कार्यकारी हैडमास्टर पर लगाया ठीक व्यवहार न करने का आरोप 

Villagers expressed their anger by locking the school gate.
X
स्कूल गेट पर ताला लगाकर रोष जताते ग्रामीण। 
चरखी दादरी में कार्यकारी हैडमास्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया और शिक्षा विभाग व हैडमास्टर के खिलाफ नारेबाजी की।

बाढ़ड़ा/चरखी दादरी: गांव डालावास के राजकीय हाई स्कूल के कार्यकारी हैडमास्टर पर ग्रामीणों ने बच्चों को जातिसूचक शब्द कहने, पढ़ाई नहीं करवाने और स्कूल में शराब पीने के आरोप लगाए। अध्यापक के व्यवहार को लेकर ग्रामीणों में रोष देखने को मिला और मंगलवार को एसएमसी प्रधान मनोज कुमार की अगुवाई में स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया। सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं अध्यापक के व्यवहार से गुस्साएं ग्रामीण पुलिस के समक्ष ही अध्यापक के साथ मारपीट पर उतारू हो गए, जिसके बाद पुलिस अध्यापक को अपने साथ ले गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

स्कूल में शराब पीने के लगाए आरोप

ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी शिक्षक एक बार स्कूल में आता है और उसके बाद स्कूल से निकल जाता है, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने अध्यापक पर स्कूल में शराब पीने के आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यापक का व्यवहार स्टाफ के साथ भी सही नहीं है। वह उनके साथ झगड़ा करता रहता है जिसके चलते स्कूल में छात्र संख्या पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वे बार-बार अध्यापक को समझा चुके हैं लेकिन उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया, जिसके चलते वे स्कूल गेट पर ताला लगाने को मजबूर हुए हैं। ग्रामीणों ने अध्यापक और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया और अध्यापक दलबीर सिंह के तबादले की मांग की।

अध्यापक के साथ ग्रामीण हुए मारपीट पर उतारू

ग्रामीणों के रोष की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने पुलिस के सामने ही अध्यापक को खूब भला-बुरा कहा। यही नहीं, इस दौरान ग्रामीण अध्यापक के साथ मारपीट पर भी उतारू हो गए। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव किया और मामला बढ़ता देख अध्यापक को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गए। पुलिस मामले में आरोपी शिक्षक से पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story