चरखी दादरी में टूटी माइनर: मैहड़ा व असावरी के बीच फसलें जलमग्न, किसानों को होगा भारी नुकसान 

The vegetable crop planted by the farmer by making beds got submerged.
X
जलमग्न हुई किसान द्वारा बैड लगाकर लगाई गई सब्जी की फसल। 
चरखी दादरी में माइनर टूटने से कई एकड़ में लगी फसलें जलमग्न हो गई। जलभराव के कारण गेहूं, सरसों व सब्जी की फसलों को भारी नुकसान हुआ।

चरखी दादरी: गांव मैहड़ा व असावरी के बीच माइनर टूटने से कई एकड़ में लगी फसलें जलमग्न हो गई, जिससे गेहूं, सरसों व सब्जी की फसलों को काफी नुकसान हुआ। माइनर टूटने की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और माइनर को ठीक करवाने का काम शुरू किया। किसानों ने फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की।

अचानक माइनर में आई दरार से हुआ कटाव

गांव मैहड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि असावरी माइनर दोपहर बाद गांव मैहड़ा व असावरी के बीच टूट गई। माइनर टूटने से दोनों गांवों के कई एकड़ खेतों में पानी भर गया । जिससे खेतों में लगाई गई गेहूं, सरसों (Mustard) व सब्जी की फसलों को नुकसान हुआ है। खासतौर पर सब्जी की फसलों में बड़ा नुकसान हुआ है। बैड बनाकर लगाई गई सब्जी में पानी के बहाव से कटाव व जलभराव होने के कारण फसलें मिट्टी में दब गई है। किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। माइनर में आई अचानक दरार के कारण यह हादसा हो गया।

क्षमता से अधिक पानी छोड़े जाने से हुआ जलभराव

सिंचाई विभाग के एसडीओ (SDO) सूरजभान ने बताया कि फाल्ट के चलते पंप हाऊस से क्षमता से अधिक पानी छोड़ दिया गया। जिसके चलते टेल तक पानी पहुंचने से खेतों में जलभराव हो गया। वे स्वयं मौके पर पहुंचे और पानी को बंद करवा दिया गया। टूटी हुई माइनर को ठीक करवाने का काम किया जा रहा है। जल्द ही स्थिति को कंट्रोल कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story