शादी समारोह में हर्ष फायरिंग: 13 वर्षीय लड़की की मौत, कन्यादान कर गार्डन से निकल रहा था परिवार

Woman injured in celebratory firing.
X
हर्ष फायरिंग में घायल महिला। 
चरखी दादरी में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई।

चरखी दादरी: भिवानी रोड स्थित गार्डन में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई। मृतक लड़की अपने परिवार के साथ शादी में कन्यादान करने आई थी। पुलिस ने मृतक लड़की के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बीती देर शाम झज्जर (Jhajjar) जिले के गांव बहु झोलरी निवासी अशोक कुमार अपनी पत्नी सविता, बेटी जिया व बेटे मयंक के साथ दोस्त की बेटी में कन्यादान करने दादरी आया था।

गार्डन से निकलते समय लगी गोली

बहु झोलरी निवासी अशोक ने बताया कि वह दोस्त की बेटी के शादी समारोह में परिवार के साथ आया था। रात को कन्यादान करके के बाद जब वह गार्डन से निकल रहे थे तो बारात में आए युवक ने हर्ष फायरिंग कर दी। फायरिंग में उसकी 13 वर्षीय बेटी जिया को सीधी गोली जा लगी और पत्नी सविता को छर्रा लगा। दोनों को सामान्य अस्पताल (Civil Hospital) में भर्ती किया, जहां चिकित्सकों ने जिया को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक जिया के पिता अशोक की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

गोली लगते ही शादी समारोह में मची भगदड़

शादी समारोह के दौरान गोली लगने के बाद नाबालिग जिया जब जमीन पर गिर गई तो शादी समारोह में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में घायल मां-बेटी को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने जिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं आरोपी युवक वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। जिया की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने मामले में हत्या (Murder) का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story