चरखी दादरी पहुंची कंगना रनौत: श्याम मंदिर में माथा टेका, विक्ट्री साइन दिखाकर खुशी का किया इजहार

Kangana Ranaut in Charkhi Dadri: आज यानी 22 अक्टूबर मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल से बीजेपी सांसद कंगना रनौत चरखी दादरी में देखा गया। कंगना रनौत के दीदार के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। कंगना रनौत ने यहां पर महिलाओं के साथ सेल्फी भी लीं। चरखी दादरी में पहुंचकर शॉपिंग की और मंदिर में पूजा की है। बता दें कि कंगना रनौत के साथ उनकी बहन रंगोली, भाभी और परिवार के दूसरे सदस्य भी मौजूद रहे।
महिलाओं के साथ सेल्फी
आज चरखी दादरी के बाजार में कंगना रनौत को देखकर उनके दीदार के लिए काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। दरअसल कंगना के भाई का ससुराल गांव खेड़ी बत्तर में है। खेड़ी बत्तर गांव की रहने वाली रितू कंगना की भाभी हैं। रितू के परिवार में शादी समारोह है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कंगना रनौत हन रंगोली, भाभी और परिवार के दूसरे सदस्य के साथ सोमवार 21 अक्टूबर को चरखी दादरी के गांव खेड़ी पहुंची थीं।
आज मंगलवार चरखी दादरी में शॉपिंग करने के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे कंगना रनौत ने अपने परिवार के साथ बाला वाला मंदिर पहुंची और दर्शन किए, जह वह मंदिर में पूजा करने के दौरान वहां पर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ कंगना के दीदार के लिए उमड़ आई, महिलाओं के साथ कंगना ने सेल्फी ली, इसके बाद कंगना ने काठ मंडी के श्याम मंदिर में दर्शन किए।
Also Read: देश के पिता नहीं, देश के लाल होते हैं..: कंगना के इस बयान पर घमासान; कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशा
विक्ट्री साइन बनाकर खुशी का इजहार किया
रोहतक रोड प्रकाश फैंसी एम्पोरियम पर कंगना के परिवार के लोगों ने शॉपिंग की, इस दौरान कंगना गाड़ी में बैठी रहीं, उनकी सुरक्षा में दादरी पुलिस के जवान और गार्ड तैनात रहे, इसके बाद कंगना अपने परिवार सहित लाजपतराय चौक पर पहुंचीं,जहां पर उनके परिवार के लोग गांधी मार्केट में एक टेलर के पास पहुंच गए,जबकि, कंगना गाड़ी में बैठे हुए लोगों के अभिनंदन का विक्ट्री साइन बनाकर स्वागत किया।
