हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 19 IAS, 1 IRS और 1 HCS अधिकारी के तबादले, जानें किसे कहां भेजा गया

haryana administrative transfer as hcs 2025
X

हरियाणा: 20 IAS और 1 HCS अधिकारी का तबादला

हरियाणा सरकार ने 19 IAS, 1 IRS और 1 HCS अधिकारी के तबादले किए। जानें किस अधिकारी को कौन सा विभाग मिला और इस फेरबदल से विकास कार्यों पर क्या असर होगा।

हरियाणा सरकार ने शनिवार को 19 आईएएस (IAS), एक आईआरएस (IRS) और एक एचसीएस (HCS) अधिकारी के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। इस प्रशासनिक बदलाव का उद्देश्य राज्य के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करना है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुधीर राजपाल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, हरियाणा चिकित्सा शिक्षा और आयुष विभाग की जिम्मेदारी बरकरार रखी गई है। इसके अतिरिक्त, उन्हें पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग का कार्यभार भी सौंपा गया है।

राज्यपाल ने इन तबादलों को मंजूरी दे दी है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। यह कदम हरियाणा के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने और विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

राज्यपाल ने आदेशों को दी मंजूरी

राज्यपाल ने इन तबादलों को मंजूरी दे दी है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। यह कदम हरियाणा के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने और विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

प्रमुख IAS अधिकारियों की नई जिम्मेदारियां

सुधीर राजपाल (IAS, 1990 बैच)

अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) के रूप में स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई।

डॉ. राजा शेखर वुंडरू (IAS, 1991 बैच)

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाए गए। वे अपने मौजूदा कर्तव्यों को भी जारी रखेंगे।

टीएल सत्यप्रकाश (IAS, 2002 बैच)

खनन, भूविज्ञान और महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त और सचिव नियुक्त किए गए।

विवेक अग्रवाल (IAS, 2004 बैच)

उद्योग और वाणिज्य विभाग के निदेशक बनाए गए, साथ ही सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

राजीव रतन (IAS, 2008 बैच)

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक नियुक्त किए गए, साथ ही रोहतक डिवीजन के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

यश गर्ग (IAS, 2009 बैच)

हरियाणा उद्योग और वाणिज्य निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बनाए गए, साथ ही वित्त निगम हरियाणा के प्रबंध निदेशक का दायित्व भी निभाएंगे।

धर्मेंद्र सिंह (IAS, 2012 बैच)

प्रशासक (मुख्यालय) और विशेष सचिव, पंचकुला के रूप में नियुक्त।

मनदीप कौर (IAS, 2013 बैच)

वन्य प्राणी संरक्षण विभाग की आयुक्त और विशेष सचिव नियुक्त।

मुनिश शर्मा (IAS, 2014 बैच)

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी की सचिव बनाई गईं।

मोनिका गुप्ता (IAS, 2014 बैच)

प्रशासक, पंचकुला और निगम आयुक्त, अंबाला नियुक्त।

प्रशासनिक फेरबदल का असर

  • विभागों में बेहतर समन्वय
  • विकास कार्यों में तेजी

जनकल्याण और प्रशासनिक दक्षता पर फोकस

कई अधिकारियों को उनके मौजूदा प्रभार के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस फेरबदल का उद्देश्य विभिन्न विभागों में बेहतर समन्वय स्थापित करना और विकास कार्यों को गति देना है। सूत्रों के अनुसार, यह कदम हरियाणा सरकार की जनकल्याण और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

महत्वपूर्ण कदम

यह प्रशासनिक सर्जरी हरियाणा सरकार का विकास और जनकल्याण के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। नए दायित्वों के साथ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने कार्यों को प्रभावी और समयबद्ध तरीके से पूरा करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story